ETV Bharat / state

बिलासपुर में खुला हिमाचल का पहला डिवीजन कार्यालय, दफ्तर में जल्द ही होगी इन स्टाफों की नियुक्ति

author img

By

Published : Sep 29, 2020, 4:18 PM IST

division office in Bilaspur
बिलासपुर में खुला हिमाचल का पहला डिवीजन कार्यालय

वर्ल्ड बैंक फेज के तहत स्वीकृति मिलने के बाद बिलासपुर में हिमाचल प्रदेश का पहला डिवीजन कार्यालय खुल गया है. डिवीजन कार्यालय में अधिशासी अभियंता समेत 11 पद सृजित किए गए हैं. अधिशासी अभियंता ने हाल ही में कार्यालय में अपना कार्यभार भी ग्रहण कर लिया है. फिलहाल पीडब्लयूडी कॉम्पलेक्स में किराए के दो कमरों में यह कार्यालय संचालित किया जाएगा. हिमाचल का यह पहला डिवीजन कार्यालय है.

बिलासपुर: जिला मुख्यालय बिलासपुर में वर्ल्ड बैंक फेज-दो के तहत हिमाचल प्रदेश सड़क बुनियादी ढांचा विकास निगम निर्माण प्रबंधन इकाई का डिवीजन कार्यालय खुल गया है. कार्यालय में अधिशासी अभियंता समेत 11 पद सृजित किए गए हैं. अधिशासी अभियंता ने हाल ही में कार्यालय में अपना कार्यभार भी ग्रहण कर लिया है. फिलहाल पीडब्लयूडी कॉम्पलेक्स में किराए के दो कमरों में यह कार्यालय संचालित किया जाएगा. हिमाचल का यह पहला डिवीजन कार्यालय है.

गौर रहे कि सदर हलके के विधायक के प्रयासों के कारण यह कार्यालय बिलासपुर में खुला है. वर्ल्ड बैंक फेज दो के तहत स्वीकृत छोटी बड़ी सभी सड़क परियोजनाओं का निर्माण कार्य इसी कार्यालय के अधीन होगा. डिवीजन कार्यालय के नवनियुक्त अधिशासी अभियंता यशपाल वशिष्ठ ने बताया कि डिवीजन कार्यालय में 2 सहायक अभियंता, 2 कनिष्ठ अभियंता, 3 वरिष्ठ सहायक, 2 पटवारी और एक कानूनगो कार्यरत होंगे. जल्द ही यह कार्यालय स्टाफ से लैस होगा जिसके लिए कार्रवाई जारी है.

उन्होंने बताया कि वर्ल्ड बैंक फेज दो के तहत मंजूर हुए सभी प्रोजेक्टों के क्रियान्वयन यहीं से होगा. उन्होंने बताया कि अभी सोलन जिला में बद्दी-रामशहर वाया साई रोड मंजूर हुआ है जबकि बिलासपुर जिला में दधोल से लदरौर के लिए रोड का विस्तारीकरण कार्य स्वीकृत है. दोनों ही प्रोजेक्टों के लिए लगभग 265 करोड़ के बजट का प्रावधान है और इनका टेंडर भी हो गया है. ऐसे में जल्द ही यह कार्य शुरू होगा. इसके साथ ही मंडी जिला में मंडी से रिवालसर रोड का विस्तारीकरण होगा. इसके अलावा बिलासपुर जिला में रघुनाथपुरा-मंडी-भराड़ी रोड का विस्तारीकरण कार्य होगा. 3.540 किलोमीटर रोड के अपग्रेडेशन कार्य के लिए 18.44 करोड़ रूपए के बजट का प्रावधान किया गया है. जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया चलेगी.

वहीं, सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुभाष ठाकुर ने बताया कि बिलासपुर जिला के लिए यह नई सौगात है. अधिशासी अभियंता ने कार्यभार भी ग्रहण कर लिया है और जल्द ही यह कार्यालय स्टाफ से लैस होगा. उन्होंने बताया कि रघुनाथपुरा मंडी भराड़ी रोड के लिए जल्द ही टेंडर प्रक्रिया चलेगी. यह रोड सीधे किरतपुर नेरचौक फोरलेन को जोड़ेगा और जहां गोबिंदसागर किनारे यह रोड़ फोरलेन से कनेक्ट होगा वहां पर यात्रियों को बैठने के लिए समुचित व्यवस्था होगी. उन्होंने बताया कि वहां पर कुछ हट्स और दुकानों का भी निर्माण होगा जिससे स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे. उन्होंने बताया कि सरकार बिलासपुर के विकास के लिए कृतसंकल्प है और इस दिशा में हर स्तर पर नित नई परियोजनाओं योजनाओं के साथ आगे बढ़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: PM के दौरे से पहले तैयारियों का जायजा लेंगे सीएम जयराम, 30 सितंबर को आएंगे मनाली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.