ETV Bharat / state

सड़क सुरक्षा माह: स्वास्थ्य जांच के लिए घुमारवीं में निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित

author img

By

Published : Feb 1, 2021, 10:09 PM IST

सड़क सुरक्षा माह के तहत घुमारवीं में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में चालकों के आंख की जांच नेत्र रोग चिकित्सक डॉ संजीव कुमार द्वारा की गई. इस दौरान करीब 90 वाहन चालकों की आंखों को जांचा गया और उन्हें मुफ्त चिकित्सा सलाह दी गई.

Free medical camp in Ghumarwin
घुमारवीं में निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित

बिलासपुर: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत घुमारवीं में निशुल्क नेत्र जांच एवं सामान्य स्वास्थ्य जांच के लिए चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में नेत्र जांच के उपरांत जरुरतमंदो को निशुल्क दवाइयां भी बांटी गई. इस अवसर पर सभी उपस्थित वाहन चालकों, वाहन स्वामियों को सड़क सुरक्षा से संबंधित प्रचार सामग्री भी दी गई.

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी बिलासपुर योग राज धीमान ने सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वाहन चलाते समय हमेशा सतर्क रहे, नशा करके वाहन ना चलाएं, भार क्षमता से ज्यादा वाहन में अधिक भार न उठाएं, वाहन का बीमा, पासिंग समय पर करवाएं, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें एवं समय-समय पर अपने वाहन का तकनीकी निरीक्षण करवाते रहें.

शिविर में पहुंचे 120 वाहन चालक

अध्यक्ष, रोटरी क्लब अनिल शर्मा ने सभी उपस्थित वाहन चालकों से आग्रह किया कि क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, बिलासपुर के द्वारा दिए गए सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित सन्देश को जन-जन तक पहुंचाएं. इस मौके पर खंड चिकित्सा अधिकारी, अड्डा इंचार्ज हिमाचल पथ परिवहन निगम, घुमारवीं, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय के समस्त कर्मचारियों और लगभग 120 वाहन चालकों (बस, ट्रक, टैक्सी) ने भाग लिया.

Free medical camp in Ghumarwin
घुमारवीं में निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित

शिविर में चालकों की आंखों की जांच कर उन्हें मुफ्त दवा दी गई. शिविर में चालकों के आंख की जांच नेत्र रोग चिकित्सक डॉ संजीव कुमार द्वारा की गई. इस दौरान करीब 90 वाहन चालकों की आंखों को जांचा गया और उन्हें मुफ्त चिकित्सा सलाह दी गई. धीमान ने बताया कि शिविर में करीब 90 चालकों की आंखों की जांच करने के बाद 35 चालकों को चश्मे के नंबर दिए गए. चश्मा बनने के बाद सभी चालकों को कार्यालय से चश्मे वितरित किए जाएंगे.

वाहन चलाते समय हमेशा रहें सतर्क

  • नशा करके वाहन न चलाएं
  • भार क्षमता से ज्यादा वाहन में अधिक भार न उठाएं
  • वाहन का बीमा अवश्य कराएं
  • पासिंग समय पर करवाएं
  • कार चलाते समय शीट बेल्ट का प्रयोग करें
  • वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें
  • समय-समय पर अपने वाहन का तकनीकी निरीक्षण करवाते रहें.

ये भी पढ़ें: सिरमौर में फिर टला जिला परिषद अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पद का चुनाव, अब 6 फरवरी को होगा फैसला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.