ETV Bharat / state

नयना देवी में ग्लास ब्रिज बनाने की कवायद शुरू, धार्मिक पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

author img

By

Published : Apr 12, 2021, 12:54 PM IST

glass bridge in naina devi bilaspur
नयना देवी में ग्लास ब्रिज बनाने की कवायद शुरू

विश्व विख्यात शक्ति पीठ श्री नयना देवी में ग्लास ब्रिज रोमांच से भरपूर पैराग्लाइडिंग और दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए मंदिर तक लिफ्ट सुविधा की कवायद शुरू हो गई है. उपायुक्त ने बताया कि सभी योजनाओं पर कार्य शुरू हो और श्रद्धालुओं और पर्यटकों को यहां के प्राकृतिक सौंदर्य का लुफ्त उठाने का मौका मिले. साथ ही मंदिर तक दिव्यांग और वृद्ध श्रद्धालुओं के लिए लिफ्ट का प्रावधान भी किया जा रहा है.

बिलासपुरः विश्व विख्यात शक्ति पीठ श्री नयना देवी में ग्लास ब्रिज रोमांच से भरपूर पैराग्लाइडिंग और दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए मंदिर तक लिफ्ट सुविधा की कवायद शुरू हो गई है. उपायुक्त बिलासपुर रोहित जमवाल ने श्री नयना देवी में दल-बल सहित साइट का निरीक्षण किया. इस मौके पर रोप-वे कॉर्पोरेशन हिमाचल के एमडी अजय कुमार और पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के पदाधिकारी मनोज शर्मा, मंदिर न्यास के अध्यक्ष सुभाष गौतम और मंदिर अधिकारी हुसन चंद चौधरी मौजूद रहे.

धार्मिक पर्यटन को दिया जा रहा बढ़ावा

उपायुक्त बिलासपुर रोहित जमवाल ने बताया कि विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नयना देवी जी में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए योजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि पिछले महीने मंदिर न्यास की बैठक में श्री नयना देवी को पर्यटन के मानचित्र पर उभारने के लिए इन योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई थी. आज विभिन्न साइट का निरीक्षण भी किया गया.

दिव्यांग और वृद्ध श्रद्धालुओं के लिए लिफ्ट का प्रावधान

उपायुक्त ने बताया कि उनका उद्देश्य है कि जल्द ही इन सभी योजनाओं पर कार्य शुरू हो और श्रद्धालुओं और पर्यटकों को यहां के प्राकृतिक सौंदर्य का लुफ्त उठाने का मौका मिले. साथ ही मंदिर तक दिव्यांग और वृद्ध श्रद्धालुओं के लिए लिफ्ट का प्रावधान भी किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः हिमाचल में रविवार को कोरोना के 570 नए मामले आए सामने, किसी संक्रमित की मौत नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.