ETV Bharat / state

नड्डा के पैतृक गांव विजयपुर से बधाई संदेश, ग्रामीणों ने कहा- विश्व मानचित्र पर उभरा बिलासपुर

author img

By

Published : Jan 20, 2020, 6:16 PM IST

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर तैनात हुए जगत प्रकाश नड्डा के गृह जिला सहित उनके गांव विजयपुर के ग्रामीणों को अब नड्डा से और उमीदें बढ़ गई हैं.

hometown Vijaypur of JP Nadda near bilaspur
नड्डा के पैतृक गांव विजयपुर से बधाई संदेश

बिलासपुरः विश्व की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर तैनात हुए जगत प्रकाश नड्डा के गृह जिला सहित उनके गांव विजयपुर के ग्रामीणों को अब नड्डा से और उमीदें बढ़ गई हैं. नड्डा के गांव वासियों ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत के दौरान जेपी नड्डा का धन्यवाद किया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.

विजयपुर निवासी ने ध्यान सिंह ने बताया कि पूर्व में देख रहे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय जगत प्रकाश नड्डा ने बिलासपुर में अपने ड्रीम प्रोजेक्ट एम्स को तो पूरा कर के दिखाया है. जिसकी हिमाचल की जनता आभारी रहेगी.

वीडियो.

वहीं, उन्होंने अब जगत प्रकाश नड्डा से फोरलेन कार्य को शीघ्र ही शुरू व पूर्ण करने के लिए भी आस बंधी है. उनका कहना है कि जगत प्रकाश नड्डा ही अब बिलासपुर में काफी समय से बंद पड़े फोरलेन कार्य को शुरू करवाएंगे. साथ ही बागछल पुल का निर्माण कार्य पूरा करने की नड्डा से मांग करेंगे.

ये भी पढ़ेंः बीजेपी के नए 'बॉस' बने जगत प्रकाश नड्डा, निर्विरोध चुने गए अध्यक्ष

जगत प्रकाश नड्डा के गांव विजयपुर मैं ग्रामीणों में खुशी की लहर है. ग्रामीणों ने कहा कि जगत प्रकाश नड्डा की बदौलत आज हिमाचल प्रदेश का नाम बिलासपुर समेत पूर देश में रोशन हुआ है.

Intro:-नड्डा के गाँव विजयपुर में गाववसियों की बड़ी उम्मीदें
-कहा स्वास्थ्य के साथ अब फोरलेन के कार्य को भी नड्डा करवाएंगे पूरा
-ग्रामीणों ने कहा नड्डा ने बिलासपुर को विश्व मानचित्र तक पहुंचाया

बिलासपुर।
विश्व की सबसे बड़ी राजनेतिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर तैनात हुए जगत प्रकाश नड्डा के गृह जिला सहित उनके गांव विजयपुर के ग्रामीणों को अब नड्डा से और उमीदें बढ़ गयी है। नड्डा के गाँव विजयपुर में जब ईटीवी भारत की टीम पहुंची और यहां के ग्रामीणों की नब्ज टटोली तो उन्होंने जिला की कई


Body:विकासात्मक कार्यो को पूरा करने के लिए भी नड्डा से मांग उठाई।
ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में ध्यान सिंह ने बताया कि पूर्व में देख रहे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय जगत प्रकाश नड्डा ने बिलासपुर में अपने ड्रीम प्रोजेक्ट एम्स को तो पूरा कर दिया। जिसकी हिमाचल सहित पूरी समस्त जनता इसकी आभारी रहेगी। वहीं उन्होंने अब जगत प्रकाश नड्डा से फोरलेन कार्य को शीघ्र ही शुरू व पूर्ण करने के लिए भी आस बांधी है। उनका कहना है कि जगत प्रकाश नड्डा ही अब बिलासपुर में काफी समय से बंद पड़े फोरलेन कार्य को शुरू करवाएंगे। वही, उन्होंने कहा कि बागछल पुल को भी पूरा करने की वह नड्डा से मांग करेंगे।


Conclusion: जगत प्रकाश नड्डा के गांव विजयपुर मैं ग्रामीणों में खुशी की लहर है वहीं उन्होंने कहा कि जगत प्रकाश नड्डा की बदौलत आज हिमाचल प्रदेश सहित बिलासपुर का देश दुनिया में नाम रोशन हुआ है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.