ETV Bharat / state

विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में शिवरात्रि महोत्सव की धूम, 12 मार्च को डाली जाएगी पूर्णाहुति

author img

By

Published : Mar 4, 2021, 5:06 PM IST

celebrations of shivratri at sri naina devi temple bilaspur
विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में शिवरात्रि महोत्सव

हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में शिवरात्रि महोत्सव शुरू हो गया है. यह शिवरात्रि महोत्सव शिवरात्रि 12 मार्च तक चलेगा. पुजारी आनंद गोपाल शर्मा चंडी शर्मा ने सभी देवी-देवताओं से प्रार्थना की है कि शिवरात्रि महोत्सव हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूरी श्रद्धा और खुशी के साथ संपन्न हो.

बिलासपुरः हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में शिवरात्रि महोत्सव शुरू हो गया है. शिवरात्रि महोत्सव का आयोजन हर साल की तरह इस बार भी मंदिर न्यास और पुजारी वर्ग के सयुंक्त सहयोग से किया जा रहा है. यह शिवरात्रि महोत्सव शिवरात्रि 12 मार्च तक चलेगा. इस शिवरात्रि महोत्सव में शिव महापुराण कथा का आयोजन भी किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः सीएम जयराम ठाकुर ने ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज

धूमधाम से मनाया जा रहा शिवरात्रि महोत्सव

इस पावन मौके पर मंदिर में भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा. शिवरात्रि महोत्सव के आयोजक पुजारी आनंद गोपाल शर्मा चंडी शर्मा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी है शिवरात्रि महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि शिवरात्रि के अगले दिन इस शिव महापुराण की पूर्णाहुति डाली जाएगी. इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु और स्थानीय लोग भाग लेंगे.

वीडियो.

कोरोना महामारी पूरी तरह से खत्म होने की प्रार्थना

पुजारी आनंद गोपाल शर्मा चंडी शर्मा ने सभी देवी-देवताओं से प्रार्थना की है कि शिवरात्रि महोत्सव हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूरी श्रद्धा और खुशी के साथ संपन्न हो. इसके साथ ही इन्होंने देवताओं से कोरोना महामारी के पूरी तरह से खत्म होने की भी प्रार्थना की है.

ये भी पढ़ेः छोटे शहरों में रहने के लिहाज से शिमला नंबर वन, बड़े शहरों में बेंगलुरू अव्वल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.