ETV Bharat / state

त्रिलोक जम्वाल ने मिशन रिपीट का किया दावा, बोले: बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी

author img

By

Published : Aug 31, 2021, 2:15 PM IST

बीजेपी के एक दिवसीय अभ्यास वर्ग के दौरान हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के प्रभारी त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि प्रशिक्षण हमारी पार्टी की कार्यशैली का एक महत्वपूर्ण भाग है और इन प्रशिक्षण शिविरों की शुरुआत भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने दिल्ली से की थी और अब प्रदेश, जिला के बाद मंडल में बूथ स्तर तक हो रहे हैं.

बिलासपुर में भाजपा का अभ्यास वर्ग
बिलासपुर में भाजपा का अभ्यास वर्ग

बिलासपुर: जिला बिलासपुर में भाजपा सदर मंडल ग्राम केंद्र का एक दिवसीय अभ्यास वर्ग (Abhyas Varg) पंजगाई में सम्पन्न हुआ. इस अभ्यास वर्ग में भाजपा प्रदेश महामंत्री और हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के प्रभारी त्रिलोक जम्वाल (BJP State General Secretary Trilok Jamwal), विधायक सुभाष ठाकुर समेत कई लोग मौजूद रहे. इस दौरान त्रिलोक जम्वाल ने सम्मेलन को संबोधित किया.

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आप सबने इस विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (BJP National President Jagat Prakash Nadda) को तीन बार विधानसभा भेजा है, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) को केंद्र में सांसद चुन कर भेजा और अब सुभाष ठाकुर को विधानसभा भेजा है.

त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि प्रशिक्षण हमारी पार्टी की कार्यशैली का एक महत्वपूर्ण भाग है. इन प्रशिक्षण शिविरों (training camps) की शुरुआत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने दिल्ली से की थी. अब प्रदेश, जिला के बाद मंडल में बूथ स्तर तक हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजप एक ऐसा राजनीतिक दल है जो सत्ता के माध्यम से समाज की सेवा करने में अग्रिम भूमिका निभाता है. भाजपा के 7 मोर्चे और 29 प्रकोष्ठ प्रदेश में काम करते हैं, जिसके माध्यम से भाजपा का हर वर्ग में कार्यकर्ता है. हमारे संगठन की रचना इतनी सुदृण है कि बिलासपुर सदर में 2022 में एक बार फिर कमल खिलेगा.

त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि भाजपा विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है और भाजपा की शक्ति को बढ़ाना हमारा काम है. इस कड़ी में हम अपना बूथ सबसे मजबूत की योजना पर कार्य करेंगे. आने वाले समय में भाजपा पंच परमेश्वर सम्मेलन का आयोजन करेगी, जिसमें सभी वार्ड मेंबर भाग लेंगे. केंद्र और प्रदेश की कई योजनाओं का बड़ा लाभ मिल रहा है. इनमें आयुष्मान योजना (Ayushman Yojana), हिम केयर योजना (Him Care Scheme), हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना (Himachal Grihini Suvidha Yojana) शामिल है, जो कि उज्ज्वला योजना (Ujjwala Yojana) का ही एक रूप है. इस योजना का उद्देश्य राज्य में लाभार्थी महिलाओं को एलपीजी कनेक्शन (LPG connection) प्रदान करना है.

ये भी पढ़ें- 'पंचायत स्तर पर सेब के लिए कोल्ड स्टोर का निर्माण करवाए सरकार, रेल का भी हो विस्तार'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.