ETV Bharat / state

परिवार सहित माथा टेकने शक्तिपीठ श्री नैना देवी जी पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

author img

By

Published : Jan 29, 2023, 5:04 PM IST

Updated : Jan 29, 2023, 5:13 PM IST

JP Nadda reached Shaktipeeth Shri Naina Devi Ji
शक्तिपीठ श्री नैना देवी जी में परिवार सहित माथा टेकने पहुंचे बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

JP Nadda reached Shaktipeeth Shri Naina Devi Ji: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शक्तिपीठ श्री नैना देवी जी में परिवार के साथ पहुंचे. यहां उन्होंने माता नैना देवी जी का आशीर्वाद लिया. बता दें कि जेपी नड्डा के बेटे हरीश नड्डा का हाल ही में विवाह हुआ है जिसके बाद आज जेपी नड्डा पूरे परिवार के साथ माता नैना देवी के दर पहुंचे. (JP Nadda son marriage)

शक्तिपीठ श्री नैना देवी जी में परिवार सहित माथा टेकने पहुंचे बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

बिलासपुर: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शक्तिपीठ श्री नैना देवी जी में परिवार के साथ पहुंचे. अपने छोटे बेटे हरीश नड्डा की शादी संपन्न होने के बाद वह परिवार के साथ पहुंचे. आपको बता दें कि बीते शनिवार को बिलासपुर के विजयपुर में अपने घर में नड्डा परिवार ने शाही धाम का आयोजन किया था. जिसमें सीएम सहित भाजपा के कई नेता यहां पहुंचे हुए थे. इसी के साथ आज जेपी नड्डा अपने बेटे व वधु को लेकर नैना देवी जी पहुंचे.

जयपुर के कारोबारी रमाकांत शर्मा की बेटी रिद्धि से हरीश नड्डा का विवाह हुआ है. जेपी नड्डा के बेटे हरीश नड्डा की शादी रॉयल अंदाज में जयपुर के 'राजमहल पैलेस होटल' में हुई है. जयपुर के होटल इंडस्ट्री बिजनेसमैन रमाकांत शर्मा की बेटी रिद्धि उनकी बहू बनी है. शादी का भव्य आशीर्वाद समारोह पांच फरवरी को दिल्ली में आयोजित किया जाएगा. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत तमाम केंद्रीय मंत्रियों के शामिल होने की संभावना है. दिल्ली में कई राजनीतिक पार्टियों के नेता और बिजनेसमैन भी आशीर्वाद समारोह में पहुंचेंगे.

नड्डा के दोनों बेटों की राजस्थान में शादी

जेपी नड्डा के दोनों बेटों की शादी का नाता राजस्थान से जुड़ा है. इससे पहले फरवरी 2020 में जेपी नड्डा के बड़े बेटे गिरीश नड्डा की शादी हनुमानगढ़ के रहने वाले कारोबारी अजय ज्याणी की बेटी प्राची से हो चुकी है. पुष्कर में गुलाब बाग पैलेस में हिमाचली और राजस्थानी रीति-रिवाज से शादी हुई थी. इस शादी के बाद भी दिल्ली में अलग से रिसेप्शन रखा गया था. राजस्थान से विदाई के बाद हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में पैतृक निवास में वधू को गृह प्रवेश करवाया गया था.

5 जनवरी को हुई थी शादी

बता दें कि नड्डा के बेटे हरीश की शादी 25 जनवरी को जयपुर के होटल व्यवसायी रमाकांत शर्मा की बेटी रिद्धि से हुई थी. इस शादी समारोह में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, प्रभारी अरुण सिंह, सांसद दीया मिर्जा, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ समेत कई केंद्रीय मंत्री, बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं के अलावा कई वीवीआईपी अतिथि शामिल हुए.

ये भी पढ़ें- जेपी नड्डा के घर बिलासपुरी धाम: राज्यपाल और बीजेपी अध्यक्ष पहुंचे, सीएम सुक्खू भी पहुंचे

Last Updated :Jan 29, 2023, 5:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.