ETV Bharat / state

सूबेदार रामपाल को लोगों ने नम आंखों से दी विदाई, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 7, 2023, 6:09 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Bilaspur Subedar Rampal Funeral: सूबेदार रामपाल का पार्थिव शरीर उनके गांव नकराना लाया गया. जहां राजकीय सम्मान के साथ रामपाल की गोविंद सागर झील के किनारे अंतेष्टी की गई. इस दौरान परिजनों और लोगों ने उन्हें नम आंखों से विदाई दी. पढ़िए पूरी खबर...

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला के रामपाल जेके राइफल कुपवाड़ा में सूबेदार के पद पर तैनात थे. ड्यूटी के दौरान उनकी हार्ट अटैक से मौत हो गई. आज रामपाल का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव श्री नयना देवी जी क्षेत्र के नकराना गांव लाया गया. इस दौरान रामपाल अमर रहे और भारत माता की जय के नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा. वहीं, राजकीय सम्मान के साथ रामपाल का अंतिम संस्कार किया गया.

बता दें कि रामपाल जेके राइफल कुपवाड़ा में तैनात थे. कुपवाड़ा में ड्यूटी के दौरान सूबेदार रामपाल की अचानक मौत हो गई. जिसके बाद आज मंगलवार को उनका पार्थिव शरीर उनके गांव लाया गया. इस दौरान उनका गांव शहीद रामपाल अमर रहे के नारे से गूंज उठा. रामपाल का पार्थिव शरीर पहुंचने पर उनकी धर्मपत्नी विद्या देवी, उनके पिता ओमप्रकाश, मां कौशल्या देवी, दो बेटे मनीष और आशीष सहित परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. किसी तरह परिजनों ने उनको ढांढस बंधाया.

रामपाल को श्रद्धांजलि देने के लिए विधायक रणधीर शर्मा मौके पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने परिवार के लोगों को सांत्वना दी और सूबेदार रामपाल को श्रद्धा सुमन अर्पित किए. जानकारी के अनुसार सूबेदार रामपाल जो जम्मू-कश्मीर राइफल कुपवाड़ा में तैनात थे. अचानक हृदय गति रुकने से उनकी मौत हो गई. जिसके बाद मंगलवार को उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव लाया गया. जहां सेना की टुकड़ी के साथ-साथ स्थानीय पुलिस प्रशासन की ओर से उनका राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि किया गया.

वहीं, धर्मशाला के बीएसएफ जवान बलबीर चंद की छत्तीसगढ़ में ड्यूटी के दौरान हैंड ग्रेनेड फटने से उनकी मौत हो गई. आज उनका भी पार्थिव शरीर उनके पैतृत गांव लाया गया. जहां राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया.

ये भी पढ़ें: पंचतत्व में विलीन हुए बीएसएफ जवान बलबीर चंद, राजकीय सम्मान से हुआ अंतिम संस्कार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.