ETV Bharat / state

टैक्स राहत से भारत में बढ़ेगा निवेश, पनपेंगे रोजगार के साधनः अनुराग ठाकुर

author img

By

Published : Sep 23, 2019, 8:32 PM IST

बिलासपुर के एक दिवसीय दौरे पर केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर कहा कि उद्योगों को कर्ज स्लैब में राहत देने से कम होगी बेरोजगारी. एचपीसीए मामले में कहा कि किसी के कोर्ट जाने से फर्क नहीं पड़ता है, प्रदेश में क्रिकेट की गाड़ी अच्छी रफ्तार से दौड़ रही है.

anurag thakur in bilaspur with etv bharat

बिलासपुरः जिला के एक दिवसीय दौरे के दौरान केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कहा कि जो निर्णय पिछले 20 सालों से कांग्रेस सरकार नहीं ले पाई थी उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने कर दिखाया है.

बिलासपुर में अनुराग ठाकुर ने कहा कि उद्योगों को कर्ज स्लैब में राहत देने के लिए केंद्र सरकार की दूरदर्शी सोच के परिणाम निकट भविष्य में सफलतम साबित होंगे. टैक्स में राहत देने से भारत में निवेश के अवसर बढ़ेंगे, जिससे रोजगार के नए आयाम स्थापित होंगे. उन्होंने कहा कि नए उद्योगों में जितना कर पहले लगता था अब उससे आधा ही कर लगेगा. इससे नए उद्योगपतियों का उत्साह बढ़ेगा और देश में निवेश भी बढ़ेगा.

वीडियो.

एचपीसीए के चुनावों के मद्देनजर अभी हाल ही में दायर की गई याचिका पर अनुराग ठाकुर ने दो टूक शब्दों में कहा कि क्रिकेट की गाड़ी प्रदेश में गति पकड़ चुकी है और अगर कोर्ट में कोई जाता है तो जाने दो, ऐसी छोटी-मोटी हरकतों से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.

Intro:- कर राहत से भारत में बढ़ेगा निवेश, पनपेंगे रोजगार के साधन
- ईटीवी भारत से विशेष बातचीत बोले मंत्री अनुराग ठाकुर

बिलासपुर में अपने एकदिवसीय दौरे के दौरान केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री कॉर्पोरेट मामले मंत्री अनुराग ठाकुर ने ईटीवी भारत से विशेष वार्ता के दौरान कहा कि जो निर्णय पिछले 20 सालों से कांग्रेस सरकार नहीं ले पाई थी उसे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने कर दिखाया है। उद्योगों को कर्ज लैब में राहत देने के लिए केंद्र सरकार की दूरदर्शी सोच के परिणाम निकट भविष्य में सफलतम साबित होंगे। अनुराग ठाकुर ने कहा कि कर में राहत देने से भारत में निवेश के अवसर बढ़ेंगे, जिससे रोजगार के नए आयाम स्थापित होंगे और बेरोजगारों को रोजगार भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि नए उद्योगों में जितना कर पहले लगता था अब उससे आधा कर लगेगा। इससे नए उद्योग पतियों का उत्साह बढ़ेगा तथा देश में निवेश बढ़ेगा।



Body:वही एचपीसीए के चुनावों के मद्देनजर अभी हाल ही में एक जिला के महासचिव द्वारा दर्ज की गई याचिका पर अनुराग ठाकुर ने दो टूक शब्दों में कहा कि क्रिकेट की गाड़ी प्रदेश में गति पकड़ चुकी है तथा ऐसे ही छोटी मोटी हरकतों से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। उन्होंने कहा कि कोर्ट में अगर कोई जाता है तो जाने दो।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.