ETV Bharat / state

बिलासपुर: अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर सख्त हुआ प्रशासन, सामान हटाने के निर्देश

author img

By

Published : Oct 16, 2019, 7:17 PM IST

बिलासपुर शहर में दुकानदारों के अतिक्रमण को प्रशासन ने 16 अक्टूबर यानी बुधवार तक हटाने  के लिए सख्त हिदायत दी है. ऐसा न करने पर जिला प्रशाशन कार्रवाई करने से परहेज नहीं करेगा.

administration instructions to remove encroachment bilaspur

बिलासपुर: जिला प्रशासन बिलासपुर ने दुकानदारों बुधवार तक अतिक्रमण हटाने के सख्त आदेश दिए हैं. इसके बाद जिला प्रशासन अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई करने से परहेज नहीं करेगा. जिला प्रशासन के अनुसार बुधवार तक अतिक्रमण न हटाने पर सामान जब्त कर लिया जाएगा.

उपमंडल अधिकारी सदर बिलासपुर नरेंद्र आहलुवालिया ने बताया कि त्यौहारी सीजन के चलते दुकानदारों ने दुकान के समान को अपनी दुकानों के सामने अवैध तरीके से सजा कर अतिक्रमण किया है. उन्होंने कहा कि दुकानदारों को बुधवार शाम तक सारा सामान हटाने के लिए कहा गया है. अवैध अतिक्रमण से त्यौहारी सीजन में आम लोगों को आवाजाही में मुश्किलें हो रही हैं. इसलिए आम लोगों की सुविधा के लिए अवैध अतिक्रमण को हटाना अनिवार्य किया गया है.

वीडियो.

नरेंद्र आहलुवालिया ने कहा कि आदेशों की अवहेलना करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई अमल में भी लाई जाएगी. गौर हो कि बिलासपुर शहर में पहले ही अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. हाईकोर्ट के सख्त आदेशों के बाद यह कार्रवाई जिला प्रशासन कर रहा है. वहीं, बिलासपुर शहर के अतिक्रमण की हर महीने रिपोर्ट हाईकोर्ट में जा रही है.

ये भी पढ़ें: बिलासपुर में टीबी का 'अटैक', एक ही महीने में 57 मरीज पाए गए पॉजीटिव

Intro:
16 से पहले हटाओ कब्जे, फिर चलेगा पिला पंजा
जिला प्रशाशन ने दुकानदारो को दी हिदायत
अतिक्रमणकारियों पर जिला प्रशाशन अब करेगा कार्रवाई

बिलासपुर।
बिलासपुर शहर में दुकानदारो द्वारा किए गए अतिक्रमण को अगर 16 तारीख यानी बुधवार तक हटाया नही गया तो जिला प्रशाशन पिला पंजा चलाने से परहेज नही करेगा। जिला प्रशाशन ने दुकानदारो को सख्त हिदायत दी है कि 16 से पहले अपना अतिक्रमण हटा लो वरना प्रशाशन को जबरन इनका सारा सामान जब्त करके कार्रवाई करेगा। जानकारी देते हुए उपमंडल अधिकारी सदर बिलासपुर नरेंद्र आहलुवालिया ने बताया कि त्यौहार सीजन के चलते जिन दुकानदारों ने दुकान के सम्मान को अपनी दुकानों के सामने सजाकर व अन्य प्रकार के अवैध अतिक्रमण किया है वह बुधवार शाम तक सारा सामान हटा ले। उन्होंने कहा कि अवैध अतिक्रमण से त्योहारी सीजन होने के कारण आम जनमानस को आवाजाही में अनावश्यक बाधा उत्पन्न हो रही है। त्योहारी सीजन के मद्देनजर आम जनता की सुविधा के लिए अवैध अतिक्रमण को हटाना अनिवार्य किया गया है।


Body:बिलासपुर शहर के समस्त दुकानदारों को जिला प्रशासन ने निर्देश दिए हैं कि अनावश्यक रूप से बनाए हुए अतिक्रमण को आवश्यक रूप से हटाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आदेशों की अवहेलना करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई अमल में भी लाई जाएगी।
गौर हो कि बिलासपुर शहर में पहले ही अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। हाईकोर्ट के सख्त आदेशो के बाद यह कार्रवाई जिला प्रशाशन कर रहा है। वही, बिलासपुर शहर के अतिक्रमण की हर माह रिपोर्ट हाईकोर्ट में जा रही है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.