बिलासपुर की सीर खड्ड में डूबने से 15 वर्षीय किशोर की मौत, दोस्तों के साथ गया था नहाने

author img

By

Published : Oct 3, 2022, 2:57 PM IST

बिलासपुर की सीर खड्ड में डूबने से 15 वर्षीय किशोर की मौत
बिलासपुर की सीर खड्ड में डूबने से 15 वर्षीय किशोर की मौत ()

बिलासपुर के बम्म कस्बे के नजदीक सीर खड्ड (Sir Khad of Bilaspur) में डूबने से एक 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई (Teenager dies due to drowning in Sir Khad) है. युवक की पहचान पंतेहड़ा गांव के निवासी विशाल के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. किशोर अपने दोस्तों के साथ यहां नहाने आया था. पढ़ें पूरी खबर...

बिलासपुर: भराड़ी थाना के तहत बम्म कस्बे के नजदीक सीर खड्ड (Sir Khad of Bilaspur) में डूबने से एक 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई (Teenager dies due to drowning in Sir Khad) है. युवक की पहचान पंतेहड़ा गांव के निवासी विशाल के रूप में हुई है. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार रविवार को दोपहर मृतक विशाल अपने अन्य 3 साथियों के साथ घर से यह कहकर निकला था कि उसने बम्म से अपने कपड़े दर्जी से लाने हैं, जो उसने सिलवाने के लिए दिए थे. लेकिन वे इसी बहाने सीर खड्ड में नहाने के लिए चले गए.

घटना रविवार दोपहर 2 बजे के करीब की है. देर शाम तक जब विशाल अपने घर नहीं पहुंचा तो घरवालों ने उसे ढूंढने के भरसक प्रयास किए. जबकि उसके 3 अन्य साथी घर पहुंच चुके थे. इसके बाद विशाल के परिजनों उसकी तलाश में घर से बम्म आ गए, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला. देर रात उसके लापता होने की सूचना भराड़ी पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने नाबालिग की तलाश शुरू की.

पुलिस ने जांच में पाया कि बच्चा सीरखड्ड में नहाने के लिए गया था और उसके साथ कुछ अनहोनी घटना हुई है. जिसके बाद देर रात तक उसकी तलाश होती रही. लेकिन अंधेरे के कारण बच्चे को ढूंढ न जा सका. सोमवार सुबह फिर सर्च अभियान शुरू किया गया और आखिरकार गोताखोरों ने शव को खड्ड में से बाहर निकाला. मामले की पुष्टि डीएसपी अनिल ठाकुर ने की है. वहीं, थाना प्रभारी राजेश वर्मा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. शव का पोस्टमार्टम करवाकर जल्द उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: नाहन में मारकंडा नदी में डूबने से 24 साल के युवक की मौत, दोस्तों संग आया था पिकनिक मनाने

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.