ETV Bharat / sports

Cricket world cup 2023 : विश्व कप 2023 में खेलेंगे ये 5 सबसे ज्यादा उम्र के खिलाड़ी, एक भारतीय भी शामिल

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 2, 2023, 1:30 PM IST

Updated : Oct 2, 2023, 3:40 PM IST

आईसीसी विश्व कप 2023 का खुमार क्रिकेट प्रेमियों के सिर चढ़कर बोल रहा है. क्रिकेट के इस महाकुंभ में जहां नई ऊर्जा के युवा खिलाड़ी जोश से सराबोर होंगे, जो विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन कर अपने करियर को नई ऊंचाइयां देंगे. वहीं, इस वर्ल्ड कप में अनुभव से भरपूर कुछ उम्रदराज खिलाड़ी भी अपना हुनर दिखाते हुए नजर आयेंगे. इस स्टोरी में आज हम आपको विश्व कप 2023 में खेलने वाले 5 सबसे ज्यादा उम्र के खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे.

5 Oldest player to play World Cup 2023
रविचंद्रन अश्विन

हैदराबाद : क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए, दिनों के बीतने के साथ-साथ उत्सुकता सातवें आसमान को छू रही है. विश्व कप 2023 भारत की मेजबानी में आयोजित किया जा रहा है. 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले विश्व कप 2023 में 10 टीमें हिस्सा लेंगी. क्रिकेट के इस सबसे बड़े इस मंच में 46 दिनों में 48 मैच खेले जाएंगे. विश्व कप में सभी टीमों के सबसे बेहतरीन 15 खिलाड़ी खेलते हुए नजर आयेंगे. ऊर्जावान युवाओं के साथ-साथ कई अनुभवी खिलाड़ी भी क्रिकेट के इस महाकुंभ में अपने खेल का प्रदर्शन करते हुए नजर आयेंगे, जिन पर सभी की नजर होगी. आज इस स्टोरी में आज हम आपको विश्व कप 2023 में खेलने वाले 5 सबसे ज्यादा उम्र के पांच खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, जो अपने अनुभव से किसी भी टीम को हराने का माद्दा रखते हैं.

विश्व कप 2023 में खेलने वाले सबसे ज्यादा उम्र के खिलाड़ी

  1. वेस्ले बर्रेसी
    नीदरलैंड के बल्लेबाज वेस्ले बर्रेसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में खेलने वाले सबसे ज्यादा उम्र के खिलाड़ी हैं. उनकी उम्र 39 साल 152 दिन है. वेस्ले ने नीदरलैंड के लिए अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत 2010 में स्कॉटलैंड के खिलाफ की थी. वैस्ले ने 45 वनडे क्रिकेट मैच खेले हैं. जिसमें, उन्हें 44 पारियों में ही बल्लेबाजी करने का मौका मिला है. वेस्ले ने 44 पारियों में 30.58 की औसत से 1193 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 8 अर्धशतक जमाए हैं. वेस्ले का स्ट्राइक रेट 78.48 है, और उनका एक पारी में उच्चतम स्कोर 137 रन है.
    नीदरलैंड के दाएं हाथ के बल्लेबाज वेस्ले बर्रेसी
    नीदरलैंड के दाएं हाथ के बल्लेबाज वेस्ले बर्रेसी
  2. रूलोफ इरास्मस वैन डेर मेरवे
    नीदरलैंड के ही लेफ्ट आर्म स्पिनर रूलोफ इरास्मस वैन डेर मेरवे क्रिकेट विश्व कप 2023 में खेलने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं. मेर्वे 38 साल 257 दिन के हैं. मेरवे पहले दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज थे. लेकिन, फिर वह नीदरलैंड की तरफ से खेलने लगे. उन्होंने नीदरलैंड की तरफ से 2019 में वनडे में पदार्पण किया. मेरवे ने अब तक 16 वनडे मैच में 19 विकेट लिए हैं. मेरवे बहुत किफायती गेंदबाजी करते हैं और वनडे में उनका इकोनॉमी रेट 4.98 का है. मेरवे का गेंदबाजी औसत 36.05 है.
    नीदरलैंड के लेफ्ट आर्म स्पिनर रूलोफ इरास्मस वैन डेर मेरवे
    नीदरलैंड के लेफ्ट आर्म स्पिनर रूलोफ इरास्मस वैन डेर मेरवे
  3. मोहम्मद नबी
    गेंद और बल्ले दोनों से धूम मचाने वाले अफगानिस्तान के स्टार हरफनमौला खिलाड़ी मोहम्मद नबी क्रिकेट विश्व कप 2023 में खेलने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. नबी की उम्र 38 वर्ष 270 दिन है. उन्होंने विश्व कप 2015 में अफगानिस्तान के लिए पदार्पण किया था. नबी ने 147 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें 131 मैचों में बल्लेबाजी करने का मौका मिला है. 131 मैचों में उन्होंने 27.18 की औसत से 3153 रन बनाए हैं. जिसमें एक शतक और 16 अर्धशतक शामिल है. नबी अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए भी जाने जाते हैं. नबी ने अफगानिस्तान के लिए वनडे क्रिकेट में 154 विकेट लिए हैं. 30 रन देकर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. वनडे में उनका 4.29 का शानदार इकोनॉमी रेट है.
    अफगानिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी मोहम्मद नबी
    अफगानिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी मोहम्मद नबी
  4. महमुदुल्लाह
    बांग्लादेश के ऑलराउंडर खिलाड़ी महमुदुल्लाह, विश्व कप 2023 में खेलने वाले चौथे ज्यादा उम्र के खिलाड़ी हैं. उनकी उम्र 37 वर्ष 240 दिन है. महमुदुल्लाह ने बांग्लादेश के लिए 221 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें 192 मैच में बल्लेबाजी करने का मौका मिला है. महमुदुल्लाह ने 35.35 की औसत से 5020 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 27 अर्धशतक शामिल है. महमुदुल्लाह का वनडे में सर्वोच्च स्कोर 150 रन है. गेंदबाजी की बात करें तो महमुदुल्लाह ने 5.21 की इकोनॉमी से 148 मैचों में 82 विकेट लिए हैं. 4 रन देकर 3 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
    बांग्लादेश के बैटिंग ऑलराउंडर महमुदुल्लाह
    बांग्लादेश के बैटिंग ऑलराउंडर महमुदुल्लाह
  5. रविचंद्रन अश्विन
    2023 विश्व कप में खेलने वाले सबसे ज्यादा उम्र के खिलाड़ियों की सूची में भारत के अनुभवी गेंदबाजी ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन का नाम 5वें नंबर पर आता है. अश्विन की उम्र 37 साल 15 दिन है. 2023 विश्व कप में उन्हें चोटिल अक्षर पटेल के स्थान पर टीम इंडिया में चुना गया है. वो करीब 20 महीने के बाद वनडे क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं. अश्विन ने 115 वनडे मैचों में 155 विकेट अपने नाम किए हैं. उनका इकोनॉमी रेट 4.94 का है. 25 रन देकर 4 विकेट अश्विन का वनडे में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. वहीं, बल्लेबाजी की बात करें तो उन्होंने 63 पारियों में 707 रन बनाए हैं. जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है. वनडे में उनका उच्चतम स्कोर 65 रन है.
    भारत के गेंदबाजी ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्निन
    भारत के गेंदबाजी ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्निन
ये भी पढ़ें : Cricket world cup 2023 : विश्व कप 2023 में खेलेंगे ये 5 सबसे कम उम्र के खिलाड़ी, गेंद और बल्ले से मचायेंगे धूम
Last Updated :Oct 2, 2023, 3:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.