ETV Bharat / sports

PBKS Vs KKR : कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब किंग्स को 5 विकेट से रौंदा, नीतीश राणा ने जड़ी फिफ्टी

author img

By

Published : May 8, 2023, 7:29 PM IST

Updated : May 9, 2023, 12:34 AM IST

Nitish Rana vs Shikhar Dhawan
नीतीश राणा बनाम शिखर धवन

23:16 May 08

PBKS Vs KKR : कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब किंग्स को 5 विकेट से हराया

आईपीएल 2023 का 53वां मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया. इस मैच में नीतीश राणा की टीम केकेआर ने पंजाब किंग्स को 5 विकेट से हराया. शिखर धवन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 179 रनों का स्कोर खड़ा किया. इसके जबाव में केकेआर ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 182 रन बनाकर बड़ी आसानी से अपने लक्ष्य को हासिल कर लिया. अंक तालिका में केकेआर अपनी 5वीं जीत और 10 अंक के साथ 5 नंबर पर है. वहीं, पंजाब किंग्स ने 11 मैच में 10 अंक के साथ 7वें नंबर पर काबिज है. आज के मैच में पंजाब किंग्स में एक बदलाव किया गया था. मैथ्यू शॉर्ट की जगह भानुका राजपक्षे टीम की प्लेइंग-11 में रखा गया.

कप्तान नीतीश राणा ने 38 गेंद में 6 चौके और 1 छक्का जड़कर 51 रन, आंद्रे रसेल ने 23 गेंद में 3 चौके और 3 छक्के लगाकर 42 रन, जेसन रॉय ने 38 रन, रिंकू सिंह ने 21 रन बनाए. पंजाब किंग्स के खिलाफ वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 26 रन खर्च करके 3 विकेट, हर्षित राणा ने 3 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट, सुयष शर्मा और नीतीश राणा ने 1-1 विकेट झटका. पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने 47 गेंद में 57 रन, जीतेश शर्मा ने 18 गेंद में 21 रन, रिषि धवन ने 19 रन, एम शाहरुख खान ने 21 और हरप्रीत बराड़ 17 रन बनाए.

22:47 May 08

PBKS Vs KKR LIVE : केकेआर का तीसरा विकेट गिरा.

केकेआर का तीसरा विकेट वेंकटेश अय्यर के रूप में गिरा. राहुल चाहर के 14वें ओवर की तीसरी गुगली गेंद पर बड़ा शॉट खेला. गेंद बल्ले पर सही से नहीं आई और लॉन्ग ऑफ पर लिविंगस्टन के हाथों पर चली गई. वेंकटेश ने 13 गेंद पर 11 रन बनाए. 14 ओवर के बाद स्कोर 116/3

22:18 May 08

PBKS Vs KKR LIVE : केकेआर का दूसरा विकेट गिरा

केकेआर का दूसरा विकेट जेसन रॉय के रूप में गिरा. जेसन ने 24 गेंद पर 38 रन बनाए. हरप्रीत के 8वें ओवर की दूसरी गेंद पर जेसन ने स्विप खेला लेकिन गेंद सीधा फील्डर शाहरूख के हाथों में चली गई. 8 ओवर के बाद स्कोर 67/2

22:15 May 08

PBKS Vs KKR LIVE : केकेआर का पहला विकेट गिरा.

केकेआर का पहला विकेट रहमानुल्लाह गुरबाज के रूप में नेथन एलिस के ओवर में गिरा. 5वें ओवर की चौथी गेंद पर गुरबाज lbw आउट हुए. गुरबाज ने 12 गेंद पर 15 रन बनाए. 5 ओवर के बाद स्कोर 39/1.

21:19 May 08

PBKS Vs KKR LIVE : पंजाब किंग्स 20 ओवर में 179/7

पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए. केकेआर को जीत के लिए 180 रन बनाने होंगे. पंजाब की तरफ से सबसे ज्यादा शिखर धवन ने 47 गेंद पर 57 रन की पारी खेली. आखिरी में हरप्रीत बरार और शाहरुख खान ने पंजाब को आगे बढ़ाया. हरप्रीत ने 9 गेंद पर 17 और शाहरुख ने 8 गेंद पर 21 रन बनाए. कोलकाता की तरफ से वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट लिए. हर्षित राणा ने 3 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट चटकाए. वहीं, सुयश शर्मा और नीतीश राणा ने एक-एक विकेट लिया.

21:05 May 08

PBKS Vs KKR LIVE : पंजाब किंग्स का छठा विकेट गिरा

पंजाब किंग्स का छठा विकेट ऋषि धवन के रूप में गिरा. वरुण के 17वें ओवर की पांचवीं गेंद पर ऋषि बोल्ड हो गए. ऋषि ने 11 गेंद पर 19 रन बनाए. 17 ओवर के बाद स्कोर 139/6

20:54 May 08

PBKS Vs KKR LIVE : पंजाब किंग्स का पांचवां विकेट गिरा

पंजाब किंग्स का पांचवां विकेट शिखर धवन के रूप में गिरा. धवन ने 41गेंद पर 50 रन बनाए. नीतीश राणा के 15वें ओवर की चौथी गेंद पर शिखर स्टंप की फुल गेंद को आगे निकलकर मारना चाहते थे लांग ऑन के ऊपर से लेकिन स्पिन के विरूद्ध खेला, गेंद लॉन्ग ऑन पर चली गई और वैभव अरोड़ा ने आसान कैच लिया. धवन ने 47 गेंद पर 57 रन बनाए. क्रीज पर सैम करन और ऋषि धवन मौजूद. 15 ओवर के बाद स्कोर 124/5.

20:45 May 08

PBKS Vs KKR LIVE : पंजाब किंग्स का चौथा विकेट गिरा

पंजाब किंग्स का चौथा विकेट जितेश शर्मा के रूप में गिरा. वरुण चक्रवर्ती के 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर जितेश बल्ले का मुंह खोल थर्डमैन की ओर खेलना चाहते थे, लेकिन गेंद बाहर की ओर जाती गई, बल्ले का किनारा लिया और कीपर के दस्तानों में थमा गई. जितेश ने 18 गेंद पर 21 रन बनाए. क्रीज पर शिखर धवन 40 गेंद पर 48 रन और सैम करन मौजूद. 13 ओवर के बाद स्कोर 109/4

20:06 May 08

PBKS Vs KKR LIVE : पंजाब किंग्स का तीसरा विकेट गिरा

कोलकाता को तीसरा विकेट वरुण चक्रवर्ती ने दिलाया. छठे ओवर की तीसरी गेंद पर वरुण ने लिविंगस्टन को LBW आउट किया. लिविंगस्टन ने 9 गेंद पर 15 रन बनाए. क्रीज पर शिखर धवन और जितेश शर्मा मौजूद. 6 ओवर के बाद स्कोर 58/3

19:51 May 08

PBKS Vs KKR LIVE : पंजाब किंग्स का दूसरा विकेट गिरा

पंजाब किंग्स का दूसरा विकेट भानुका राजापक्षा के रूप में गिरा. भानुका 3 गेंद खेलकर बिना रन बनाए पवेलियन लौट गए. हर्षित को दूसरा विकेट मिला. चौथे ओवर की चौथी गेंद पर भानुका के बल्ले से बाहरी किनारा लगा और सीधा कीपर के पास गेंद चली गई. क्रीज पर अब शिखर धवन 12 गेंद पर 15 रन और लियम लिविंगस्टन मौजूद.

19:39 May 08

PBKS Vs KKR LIVE : पंजाब किंग्स का पहला विकेट गिरा

पंजाब किंग्स का पहला विकेट प्रभसिमरन सिंह के रूप में गिरा. हर्षित राणा के दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर प्रभसिमरन ने कदमों का इस्तेमाल किया. लेकिन बाहरी किनारा लगा और कीपर के पास गई और दूसरे अटैंप्ट में कीपर ने कैच लपका. प्रभसिमरन ने 8 गेंद पर 12 रन बनाए. क्रीज पर शिखर धवन और भानुका राजापक्षा मौजूद. 2 ओवर के बाद स्कोर 21/1

19:16 May 08

पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया.

कोलकाता : आईपीएल 2023 का 53वां मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया. इस मैच में नीतीश राणा की टीम केकेआर ने पंजाब किंग्स को 5 विकेट से हराया. शिखर धवन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 179 रनों का स्कोर खड़ा किया. इसके जबाव में केकेआर ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 182 रन बनाकर बड़ी आसानी से अपने लक्ष्य को हासिल कर लिया. अंक तालिका में केकेआर अपनी 5वीं जीत और 10 अंक के साथ 5 नंबर पर है. वहीं, पंजाब किंग्स ने 11 मैच में 10 अंक के साथ 7वें नंबर पर काबिज है. आज के मैच में पंजाब किंग्स में एक बदलाव किया गया था. मैथ्यू शॉर्ट की जगह भानुका राजपक्षे टीम की प्लेइंग-11 में रखा गया.

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम
रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसल, रिंकु सिंह, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा.
इंपैक्ट प्लेयर ऑप्शन : जेसन रॉय, अनुकूल रॉय, एन जगदीशन, लॉकी फर्ग्युसन, के खोजरोलिया.

पंजाब किंग्स की टीम
शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियम लिविंगस्टन, शाहरूख खान, सैम करन, हरप्रीत बराड़, ऋषि धवन, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर.
इंपैक्ट प्लेयर ऑप्शन : नेथन एलिस, सिकंदर रजा, अथर्व तायडे, मोहित राठी, मैथ्यू शॉर्ट.

ये भी पढ़ेंः KKR vs PBKS : कोलकाता में पंजाब किंग्स के सामने नीतीश पेश करेंगे तगड़ी चुनौती, ऐसे हैं आंकड़े

Last Updated :May 9, 2023, 12:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.