ETV Bharat / sports

ICC World Cup 2023: धर्मशाला में होने वाले IND Vs NZ Match की टिकटें Sold Out, ऑफलाइन Tickets नहीं मिलने से क्रिकेट प्रेमी निराश

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 20, 2023, 7:59 PM IST

22 अक्टूबर को धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच रोमांचक मुकाबला होने वाला है. इसको लेकर क्रिकेट प्रेमियों में दीवानगी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस मैच की टिकट सोल्ड आउट हो चुके हैं. वहीं, इस मैचे के लिए ऑफलाइन टिकट बिक्री नहीं होने से कई लोगों को निराशा हाथ लगी है. पढ़िए पूरी खबर...(ICC World Cup 2023) (IND vs NZ Match Tickets Sold Out) (Dharamshala Cricket Stadium) (HPCA Stadium)

Etv Bharat
Etv Bharat

धर्मशाला: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के लिए होने वाले भारत-न्यूजीलैंड मैच के दौरान लेकर धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम हाउसफुल रहने वाला है. इंडिया-न्यूजीलैंड मैच को लेकर सभी टिकट सोल्ड आउट हो चुके हैं. इसके बावजूद टिकट और पास के लिए अधिकारियों और वीआईपी के फोन घनघना रहे हैं. जानकारी के अनुसार 22 अक्टूबर को होने वाले मैच के लिए टिकट रेट न्यूनतम 1500, जबकि अधिकतम 30 हजार रुपये रखे गए है.

22 अक्टूबर एचपीसीए स्टेडियम हाउस फुल रहेगा: एचपीसीए की ओर से कहा जा रहा है कि सभी टिकटें बिक चुकी हैं. ऐसे में यह कहना गलत न होगा कि संडे यानी 22 अक्टूबर को भारत-न्यूजीलैंड मुकाबले में एचपीसीए स्टेडियम हाउस फुल होगा. जानकारों का कहना है कि वर्ल्ड कप की बेहतरीन टीमों का धर्मशाला में आमना-सामना होने के चलते ही टिकट एजेंसी ने ऑफलाइन के मुकाबले ज्यादा ऑनलाइन टिकटों की बिक्री की. धर्मशाला में इससे पहले खेले गए वर्ल्ड कप के तीन मैचों के ऑनलाइन के साथ आफलाइन भी टिकट बिके थे. यही वजह है कि क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद थी कि 22 अक्टूबर के मैच के भी ऑफलाइन टिकट मिलेंगे, लेकिन टिकट एजेंसी ने मात्र ऑनलाइन टिकट बेचकर क्रिकेट प्रेमियों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.

ICC World Cup 2023
22 अक्टूबर IND vs NZ मैच में एचपीसीए स्टेडियम हाउस फुल रहेगा

टिकट औप पास के लिए लगातार बज रही फोन की घंटी: भारत-न्यूजीलैंड मुकाबले को लेकर लोगों में इतना क्रेज है कि हर कोई फोन पर एक-दूसरे से टिकटों या पास का जुगाड़ करने की गुहार लगा रहा है. यह पहली मर्तबा नहीं है कि टिकटों के लिए फोन घनघना रहे हों, बल्कि जब पहली बार धर्मशाला में आईपीएल मुकाबले खेले गए थे, उस समय भी इसी तरह का माहौल था. इसके अलावा धर्मशाला में होने वाले वनडे इंटरनेशनल मैचों के दौरान भी अधिकारियों, दोस्तों और रिश्तेदारों के फोन इसी तरह घनघनाते हैं.

भारत-न्यूजीलैंड मैच को लेकर सही साबित हुए क्यास: शुरू से ही क्यास लगाए जा रहे थे कि भारत-न्यूजीलैंड मैच के टिकट शायद ही ऑफलाइन मिल पाएं और हुआ भी ऐसा ही. इस मैच के टिकट ऑफलाइन सेल नहीं किए गए. जबकि एचपीसीए का कहना है कि 22 अक्टूबर के मुकाबले के लिए पूरा स्टेडियम यानी सभी टिकट सोल्ड आउट हो चुके हैं. जिन लोगों द्वारा पास या टिकट के लिए फोन किया जा रहा है, जब उन्हें 28 को होने वाले मैच के लिए व्यवस्था करने की बात कही जा रही है, लेकिन लोगों को सिर्फ 22 अक्टूबर के मैच का ही चाहिए.

ऑफलाइन टिकट न मिलने से क्रिकेट फैंस निराश: धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले मुकाबलों में पंजाब, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर सहित कई राज्यों से लोग मैच देखने पहुंचते हैं. सभी को उम्मीद थी कि ऑफलाइन माध्यम से टिकट खरीद लेंगे, लेकिन टिकट न मिलने के चलते मैच देखने की चाह पाले दर्शक निराश हैं.

हाउसफुल रहेगा भारत-न्यूजीलैंड मैच का मुकाबला: एचपीसीए के निदेशक संजय शर्मा ने बताया कि 22 अक्टूबर को होने वाले भारत-न्यूजीलैंड मुकाबले को लेकर सभी टिकट बिक चुके हैं. सभी टिकट बिकने के चलते 22 अक्टूबर को एचपीसीए स्टेडियम हाउसफुल रहेगा. भारत-न्यूजीलैंड मैच का क्रेज लोगों में इस कद्र है कि टिकटों की ब्लैक शुरू हो गई है. हालांकि, पिछले कुछ दिनों से सूचनाएं आ रही थी कि टिकटें ब्लैक की जा रही है. जिस पर सीआईडी टीम ने नजर रखी हुई थी. शुक्रवार को सीआईडी टीम ने हैदराबाद के एक युवक को 8 टिकटों और 8 हजार रुपये के कैश सहित पकड़ा है.

टिकट ब्लैक करता हैदराबाद का युवक गिरफ्तार: सूत्रों की मानें तो हैदराबाद से धर्मशाला पहुंचा युवक 4 से 5 गुणा अधिक दाम पर टिकटों को बेच रहा था. युवक से बरामद टिकटों के रेट 1500 से 2000 के बीच हैं. अब सीआईडी टीम युवक के अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है. सीआईडी ने युवक को पकड़कर धर्मशाला पुलिस के हवाले कर दिया है. जानकारी के अनुसार इससे पहले भी धर्मशाला में खेले गए मुकाबलों के दौरान टिकट ब्लैक करने के मामले सामने आते रहे हैं. शुक्रवार को सीआईडी टीम को सूचना मिली थी कि एक युवक स्टेडियम के आसपास टिकट ब्लैक कर रहा है. जिस पर सीआईडी टीम ने स्टेडियम के बाहर से युवक को धर दबोचा. एएसपी कांगड़ा हितेश लखनपाल ने बताया कि लोग इस तरह के झांसे में न आएं. उन्होंने आम जनता से टिकट ब्लैक करने वालों से सचेत रहने की अपील की है. एएसपी ने कहा सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से टिकट बेचने वालों पर विश्वास न करें. यदि कोई ऐसा करता है तो इसकी सूचना पुलिस को दे.

धर्मशाला स्टेडियम में 23 हजार दर्शकों की बैठने की क्षमता: दुनिया के सबसे खूबसूरत स्टेडियम में शुमार धर्मशाला क्रिकेट ग्राउंड देश-विदेश के खिलाड़ियों को खासा पसंद है. धौलाधार पर्वत श्रृंखला का नजारा और यहां का मौसम क्रिकेट प्रेमियों और पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है. बता दें कि धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में 23 हजार दर्शकों की बैठने की क्षमता है. अभी तक वर्ल्ड कप 2023 मुकाबले के लिए खेले गए मैचों में धर्मशाला स्टेडियम हाउसफुल नहीं रहा है, लेकिन 22 अक्टूबर को इंडिया-न्यूजीलैंड मैच के दौरान स्टेडियम खचाखच भरा रहेगा. क्योंकि इस मैच को लेकर सभी टिकट सोल्ड ऑउट हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें: IND vs NZ Match को लेकर टिकट ब्लैक का खेल शुरू, धर्मशाला पुलिस ने एक युवक को दबोचा, आरोपी के पास से कई Ticket और कैश बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.