ETV Bharat / sitara

‘दिल बेचारा’ फेम संजना सांघी ने मालदीव में मनाया बर्थडे, देखें तस्वीरें

author img

By

Published : Sep 8, 2021, 5:43 PM IST

Updated : Sep 8, 2021, 6:27 PM IST

बीते दिनों एक्ट्रेस संजना सांघी ने मालदीव में अपना 25 वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया.हाल ही में एक्ट्रेस ने मालदीव से तस्वीरें शेयर की है.संजना ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें वह मस्टर्ड कलर के आउटफिट में दिखाई दे रही हैं और बेहद प्यारी लग रही हैं.एक्ट्रेस के खुले लहराते बाल फैंस को दीवाना बना रहे हैं.

फेम संजना सांघी
फेम संजना सांघी

हैदराबाद : 'दिल बेचारा' फिल्म से खास पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस संजना सांघी इन दिनों मालदीव में हैं. जहां से वे अपने फैंस के लिए लगातार तस्वीरें शेयर कर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी तस्वीरों से मालदीव बीच का नाइट व्यू दिखाया है. वहीं मस्टर्ड कलर के आउटफिट में वे किसी परी से कम नहीं दिख रही हैं. इससे पहले संजना के मोनोकनी फोटोज ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी थी. फैंस के साथ ही सेलेब्स भी उनकी तारीफ करते थक नहीं रहे हैं.

संजना सांघी ( फोटो इंस्टाग्राम से)
संजना सांघी ( फोटो इंस्टाग्राम से)

बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' में पहली बार लीड रोल में नजर आईं संजना सांघी ने अपने अभिनय से करोड़ों दर्शकों का दिल जीत लिया था. इन दिनों संजना सांघी मालदीव में अपना बर्थडे सेलीब्रेट करती नजर आ रही हैं. अपने 25वें जन्मदिन के दो दिन बाद संजना सांघी ने इंस्टा पर फोटो शेयर कर फैंस को बताया उन्होंने कैसे अपना जन्मदिन मनाया.

संजना सांघी ( फोटो इंस्टाग्राम से)
संजना सांघी ( फोटो इंस्टाग्राम से)

मालदीव से वह लगातार तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर इंटरनेट का तापमान बढ़ा रही हैं. संजना ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें वह मस्टर्ड कलर के आउटफिट में दिखाई दे रही हैं और बेहद प्यारी लग रही हैं.एक्ट्रेस के खुले लहराते बाल फैंस को दीवाना बना रहे हैं.

संजना सांघी ( फोटो इंस्टाग्राम से)
संजना सांघी ( फोटो इंस्टाग्राम से)

ये भी पढ़ें : 18 लाख के सोफे पर सोनम कपूर ने करवाया फोटोशूट, पति आनंद के कमेंट ने खींचा सबका ध्यान

संजना के वर्कफ्रंट की बात करें तो 'दिल बेचारा' फिल्म में उनके द्वारा किए गए शानदार अभिनय की सभी ने सराहना की, लेकिन यह फिल्म उनकी डेब्यू फिल्म नहीं है. इससे पहले वे रणबीर कपूर और नरगिस फाखरी की फिल्म 'रॉकस्टार' में भी नजर आईं थीं. इसके अलावा वे 'बार-बार देखो' में भी साइड रोल में नजर आईं थीं. एक्ट्रेस के आने वाले प्रोजेक्ट की बात करें तो वे इन दिनों 'ओम: द बैटल विद इन' को लेकर लाइमलाइट में बनी हैं.

Last Updated : Sep 8, 2021, 6:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.