ETV Bharat / sitara

हंसना मेरी रोजाना की थैरेपी है : रकुल प्रीत

author img

By

Published : Feb 19, 2021, 7:46 PM IST

रकुल प्रीत सिंह ने उस एक खास थैरेपी के बारे में शेयर किया है, जो वह रोजाना लेती हैं. उनका कहना है कि हंसी उनकी रोज की थैरेपी है.

Rakulpreet says Laughter is her everyday therapy
हंसना मेरी रोजाना की थैरेपी है : रकुलप्रीत

मुंबई : अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने उस एक खास थैरेपी के बारे में शेयर किया है, जो वह रोजाना लेती हैं.

रकुल ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह पानी के ऊपर हैमोक में झूला झूल रही हैं. इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा, 'हंसी मेरी रोज की थैरेपी है.'

पढ़ें : रकुलप्रीत सिंह हैं 'वाटर फ्रीक'

वर्क फ्रंट की बात करें तो, रकुल अमिताभ बच्चन और अजय देवगन के साथ थ्रिलर ड्रामा 'मेडे' में नजर आने वाली हैं. इसमें रकुल एक पायलट की भूमिका में नजर आएंगी। बता दें कि 'दे दे प्यार दे' के बाद उनकी अजय देवगन के साथ यह दूसरी फिल्म है. इसके अलावा वह फिल्म 'डॉक्टर जी' में अर्जुन कपूर, जॉन अब्राहम और अदिति राव हैदरी के साथ नजर आएंगी.

पढ़ें : रकुल प्रीत साइकिल से पहुंचीं फिल्म के सेट पर

(इनपुट - आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.