ETV Bharat / sitara

मानुषी छिल्लर ने की अक्षय संग 'पृथ्वीराज' की शूटिंग शुरू

author img

By

Published : Oct 14, 2020, 9:00 AM IST

बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने वाली मानुषी छिल्लर ने अपनी पहली फिल्म 'पृथ्वीराज' की शूटिंग शुरू कर दी है. मानुषी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह मेकअप रूम में मिरर सेल्फी लेते नजर आ रही हैं.

Manushi Chhillar joins Akshay Kumar for 'Prithviraj' shoot
मानुषी ने की अक्षय संग 'पृथ्वीराज' की शूटिंग शुरू

मुंबई : पूर्व ब्यूटी क्वीन और बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने वाली मानुषी छिल्लर अभिनेता अक्षय कुमार के साथ अपनी आगामी फिल्म 'पृथ्वीराज' की शूटिंग के लिए टीम में शामिल हो गई हैं.

मानुषी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह मेकअप रूम में मिरर सेल्फी लेते नजर आ रही हैं.

बता दें, अक्षय ने 12 अक्टूबर को फिल्म की शूटिंग शुरू की थी.

Manushi Chhillar joins Akshay Kumar for 'Prithviraj' shoot
पृथ्वीराज की शूटिंग शुरू

मानुषी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, "मैं इस जर्नी के माध्यम से होने वाली लर्निंग को लेकर काफी खुश और रोमांचित हूं. मेरी जिंदगी अब तक वास्तव में एक परी कथा है, जिसमें मिस इंडिया बनने से लेकर मिस वर्ल्ड बनने तक और मेरी पहली फिल्म के रूप में इतनी बड़ा प्रोजेक्ट को हासिल करना शामिल रहा है. यह फिल्म, मेरे जिंदगी का एक नया रोमांचक अध्याय है.''

चंद्रप्रकाश द्विवेदी द्वारा निर्देशित फिल्म 'पृथ्वीराज' में अभिनेता अक्षय कुमार राजा पृथ्वीराज चौहान की भूमिका में दिखेंगे, वहीं मानुषी संयोगिता का किरदार निभाती नजर आएंगी.

पढ़ें : रणदीप हुड्डा ने 'राधे' के लिए अपनी शूटिंग की पूरी

फिल्म बहादुर राजा पृथ्वीराज चौहान की जिंदगी और उनकी वीरता पर आधारित है. देश में कोरोना वायरस महामारी के फैलने से पहले ही इस हिस्टोरिक फिल्म के एक बड़े हिस्से की शूटिंग पूरी हो चुकी थी. अब बाकी हिस्से की शूटिंग को पूरा करने के लिए वाईआरएफ स्टूडियो कॉम्पलेक्स के अंदर ही एक भव्य सेट तैयार किया गया है, साथ ही कोरोना के मद्देनजर सुरक्षा से जुड़ी सभी सावधानियों का पूरा ध्यान रखा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.