आर माधवन के 'रॉकेट्री' की रजनीकांत ने की जमकर तारीफ, बोले- मस्ट वॉच मूवी है

author img

By

Published : Jul 4, 2022, 8:13 PM IST

etv bharat

आर माधवन के फिल्म 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' की जमकर तारीफ हो रही है. उन्होंने ट्विटर हैंडल पर तमिल में पोस्ट किया है.

मुंबईः सुपरस्टार रजनीकांत ने आर माधवन की हालिया रिलीज फिल्म फिल्म 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' की चहुंओर तारीफ हो रही है, इसी क्रम में रजनीकांत का नाम भी जुड़ गया है. उन्होंने फिल्म में आर माधवन के एक्टिंग और डायरेक्शन दोनों की खुले दिल से तारीफ की है. सुपरस्टार ने अपने ट्विटर हैंडल पर तमिल भाषा में ट्वीट किया है.

रजनीकांत ने ट्विटर पर लिखा- 'रॉकेट्री हर व्यक्ति खासतौर पर युवाओं के लिए मस्ट वॉच मूवी है. मिस्टर पद्म भूषण जिन्होंने हमारे देश के स्पेस रिसर्च के विकास के लिए काफी कठिनाइयों का सामना किया और बलिदान दिया. नांबी नारायणन की कहानी को वास्तविक तौर पर पेश करके माधवन डायरेक्टर के तौर पर अपनी पहली ही फिल्म से बेस्ट डायरेक्टर्स में शामिल हो चुके हैं.

उन्होंने आगे कहा- ऐसी बेहतरीन फिल्म देने के लिए मैं उनकी सराहना करता हूं और उन्हें धन्यवाद देता हूं'. वहीं, फिल्म के विषय में बता दें कि जानकारी के अनुसार 'रॉकेट्री' फिल्म की स्क्रिप्ट सात महीने तक काम करने के बाद आर. माधवन ने फिर से लिखी थी. वहीं, फिल्म की शूटिंग भारत के साथ कई देशों में की गई है. जिनमें सर्बिया, रूस, जॉर्जिया, फ्रांस और कनाडा शामिल हैं.

एक्टर आर. माधवन की फिल्म 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट इसरो के पूर्व वैज्ञानिक नंबी नारायणन की बायोपिक है, जिसमें अभिनेता ने निर्देशन का भी काम किया है. उन्हें रॉकेट इंजन के डेवलपमेंट के काम में अपने योगदान के लिए जाना जाता है. उनपर 1994 में जासूसी कर गुप्त सूचनाएं बाहर बेचने के आरोप लगे थे. हालांकि,उनपर लगे आरोप साबित नहीं हो सके. साल 2019 में भारत सरकार ने उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया था.

यह भी पढ़ें- इस ऑस्कर विजेता ने ब्लॉकबस्टर फिल्म 'RRR' को बताया 'गे लव स्टोरी', यूजर्स का खौला खून

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.