ETV Bharat / entertainment

PM Modi : ऑस्कर विनर्स 'The Elephant Whisperers' के मेकर्स से पीएम मोदी ने की मुलाकात, कही ये बात

author img

By

Published : Mar 30, 2023, 5:08 PM IST

Updated : Mar 30, 2023, 5:28 PM IST

PM Modi : 95वें अकेडमी अवार्ड सेरेमनी 2023 में शॉर्ट फिल्म डॉक्यूमेंट्री में ऑस्कर जीतने वालीं 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' (The Elephant Whisperers) की डायरेक्टर कार्तिकी गोंसाल्वेस और प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात की और उनकी जमकर प्रशंसा की. साथ ही अपने ट्विटर हैंडल पर उनके साथ तस्वीरें भी साझा की हैं.

PM Modi
95वें अकेडमी अवार्ड सेरेमनी

नई दिल्ली : 95वें अकेडमी अवार्ड्स सेरेमनी 2023 में भारत को पहला ऑस्कर दिलाने वाली शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' की डायरेक्टर कार्तिकी गोंसाल्वेस और प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 मार्च (गुरुवार) एक शानदार मुलाकात की. पीएम मोदी ने ऑस्कर में भारत की ओर से दावेदारी कर ऑस्कर जीतने वालीं इन दोनों महिला कलाकारों से मुलाकात की तस्वीरें अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों के साथ पीएम मोदी ने ऑस्कर जीतकर आने वाली इन दोनों तेजस्वी कलाकारों की जमकर प्रशंसा भी की है. अब इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर अब खूब पसंद किया जा रहा है.

  • The cinematic brilliance and success of ‘The Elephant Whisperers’ has drawn global attention as well as acclaim. Today, I had the opportunity to meet the brilliant team associated with it. They have made India very proud. @guneetm @EarthSpectrum pic.twitter.com/44u16fbk3j

    — Narendra Modi (@narendramodi) March 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीएम मोदी ने की खूब तारीफ

ट्विटर पर ऑस्कर विजेताओं के साथ तस्वीरें शेयर कर पीएम मोदी ने लिखा है, 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' की सिनेमाई प्रतिभा और सफलता ने दुनिया का ध्यान भारत देश की ओर किया है, आज इससे जुड़ी शानदार टीम से मिलने का अवसर मिला, उन्होंने भारत को बहुत गौरवान्वित किया है'.

इन तस्वीरों में गुनीत मोंगा ने नीले रंग की साड़ी, पीएम मोदी ने व्हाइट कुर्ता-पायजामा पर पीली वेस्ट कोट और कार्तिकी ने ब्लैक और गोल्डन कंट्रास्ट में ड्रेस पहनी हुई है. इन तस्वीरों में तीनों के चेहरे पर इस जीत की चमक साफ नजर आ रही है.

RRR ने भी किया कमाल

बता दें, 95वें ऑस्कर सेरेमनी में साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मेगा-ब्लाकबस्टर फिल्म 'आरआरआर' के सुपरहिट सॉन्ग 'नाटू-नाटू' ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर अपने नाम किया था. इन दोनों जीत से देशभर में खुशी की लहर दौड़ उठी थी. देश में चारों ओर ऑस्कर जीत का जश्न मनाया गया था. वहीं, आरआरआर की पूरी टीम जिसमें डायरेक्टर एस.एस राजमौली, नाटू-नाटू गाने के कंपोजर और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज म्यूजिक कंपोजर एम.एम किरावनी, नाटू-नाटू गाने के लेखकर चंद्रबोस, नाटू-नाटू गाने के सिंगर काल भैरव व राहुल, फिल्म के लीड स्टार राम चरण और जूनियर एनटीआर की दुनियाभर में तारीफ हुई.

ये भी पढ़ें : Ram Charan : ऑस्कर जीत पर गृहमंत्री अमित शाह ने राम चरण को दी बधाई, एक्टर ने भी जताया आभार, देखें मुलाकात की तस्वीरें

Last Updated :Mar 30, 2023, 5:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.