ETV Bharat / crime

सिरमौर में 24.47 ग्राम चिट्टे के साथ शिमला के दो युवक गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 30, 2022, 5:49 PM IST

जिला सिरमौर के उपमंडल राजगढ़ में पुलिस ने बाइक पर सवार दो युवकों को 24.47 ग्राम चिट्टे बरामद किया है. मामले की पुष्टि राजगढ़ के डीएसपी अरुण मोदी ने की है. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगामी जांच जारी है. (Chitta caught in Sirmaur) (Chitta case in Sirmaur)

Two youths of Shimla arrested with chitta in Sirmaur
पुलिस थाना राजगढ़ (फाइल फोटो).

नाहन: सिरमौर जिले के उपमंडल राजगढ़ में पुलिस ने बाइक पर सवार दो युवकों को 24.47 ग्राम चिट्टे के साथ धर दबोचने में कामयाबी हासिल की है. राजगढ़ पुलिस ने बुधवार को नेरीपुल-सनौरा मार्ग पर शिलाबाग में यह कार्रवाई अमल में लाई.

जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने शिलाबाग में सनौरा गिरीपुल की तरफ से आती एक बाइक को रोका. बाइक पर दो युवक सवार थे. पुलिस को देख बाइक के पीछे बैठे युवक ने अपने पहने हुए हुड की जेब से कोई चीज निकाल कर सड़क के साथ ही नीचे की तरफ फैंक दी और वह हड़बड़ा कर भागने की कोशिश करने लगे. इन्हें पुलिस ने काबू किया. (Chitta caught in Sirmaur) (Chitta case in Sirmaur)

तलाशी के दौरान बाइक चालक 19 वर्षीय रेशव निवासी खोनी, तहसील जुब्बल व 22 वर्षीय रिशभ नेगी गांव सामला, तहसील रोहड़ू जिला शिमला से एक प्लास्टिक पारदर्शी लिफाफे से 24.47 ग्राम चिट्टा बरामद किया. दोनों आरोपियों को पुलिस ने तुरंत हिरासत में ले लिया. उधर मामले की पुष्टि राजगढ़ के डीएसपी अरुण मोदी ने की है. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगामी जांच जारी है.

ये भी पढ़ें- वीरभद्र परिवार से जुड़ी हैं जन भावनाएं, इसी परिवार के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं लोग: प्रतिभा सिंह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.