ETV Bharat / city

युवक से मारपीट के वायरल वीडियो का मामला, पीड़ित के खुलासों से पुलिस की कार्यप्रणाली पर लगा प्रश्नचिन्ह

author img

By

Published : May 6, 2019, 8:49 PM IST

Updated : May 6, 2019, 9:16 PM IST

न्याय की गुहार लगाने एएसपी ऑफिस पहुंचा पीड़ित.

पीड़ित युवक के मुताबिक बीते 26 अप्रैल को एक दोस्त के कहने पर वह गगरेट कैमरा लाने गया था. जहां पर करीब दो दर्जन से ज्यादा युवकों ने उसकी पिटाई कर दी. इस घटना के 4 वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं. आरोपियों को पकड़ने के लिए ऊना पुलिस की तीन टीमों का गठन किया गया है.

ऊना: जिला के हरोली थाना क्षेत्र के तहत एक पोल्ट्री फार्म में बेरहमी से हुई पिटाई का शिकार हुआ पीड़ित युवक सोमवार को अपने परिजनों सहित जिला मुख्यालय स्थित एएसपी ऑफिस पहुंचा. जहां पर पीड़ित युवक ने पुलिस से अपनी आपबीती सुनाते हुए न्याय की गुहार लगाई है. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ऊना में एक युवक की बेरहमी से पिटाई किए जाने के सिलसिले वार चार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे.

ये भी पढ़ें: चुनावी फिजा में नेताओं ने फिर दी हाटी मुद्दे को हवा, गिरीपार के 'सच्चे हट्ट' को नहीं मिल पाया मुकाम

पीड़ित युवक ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि बीते 26 अप्रैल को उसके एक दोस्त अनमोल ने उसे गगरेट से कैमरा लेकर आने की बात कही थी. दोस्त के बताए अनुसार पीड़ित कैमरा लेने के लिए उक्त स्थान पर पहुंचा. वहां पहले से मौजूद करीब दो दर्जन लोग पीड़ित से बहस करते हुए उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी.

ये भी पढ़ें: वीरभद्र के साथ था सिर्फ नीतिगत टकराव, सुखराम बोले- आश्रय के साथ 'राजा' का आशीर्वाद

पीड़ित अवतार सिंह का आरोप है कि युवकों ने पिटाई के बाद उसे गाड़ी से हरोली के एक अज्ञात जगह स्थित पोल्ट्री फार्म में ले गए. जहां उसे रॉड और लात घूंसों से पीटना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं पिटाई का वीडियो भी बनाने लगे. पीड़ित कहना है कि उसे आरोपियों ने अपने साथ ऊना पुलिस चौकी ले गए. जहां पुलिस को कैमरे के लेनदेन की बात कही और पुलिस के सामने राजीनामा भी लिखवाया. पीड़ित का कहना है कि युवकों ने उसे मारपीट की शिकायत करने पर उसे और उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी भी दी थी.

ये भी पढ़ें: सांसद रामस्वरूप शर्मा के बोल, 'अपनी नाकामियों का ठीकरा दूसरों के सिर न फोड़ें कांग्रेसी नेता'

वहीं, युवक से मारपीट पंडोगा चौकी क्षेत्र में हुई, लेकिन आरोपी पीड़ित को गगरेट व पंडोगा के बजाय ऊना सिटी चौकी ही क्यों लेकर गए. ऊना सिटी चौकी में पीड़ित युवक से पूछताछ या अन्य तत्वों को जाने बिना ही पुलिस ने राजीनामा क्यों लिखवाया ऐसे में कई सवाल हैं जो ऊना पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: हरोली में हुए भीषण अग्निकांड में राख हुईं 5 झुग्गियां, 7 साल के बच्चे की भी गई जान

पीड़ित राम अवतार के पिता बलदेव सिंह का कहना है कि इस घटना के बाद उनका बेटा डिप्रेशन में चला गया था. उनका बेटा डरा सहमा भी है. इस घटना के चलते उनका बेटा आत्महत्या करने तक का कदम उठा सकता था. गांव के प्रधान नवजेंद्र सिंह ने पुलिस अधिकारियों से मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग उठाई है.

इस मामले में एएसपी ऊना विनोद धीमान ने कहा कि पुलिस द्वारा इस मामले को लेकर तीन टीमों का गठन किया गया है. आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है, जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.

Intro:युवक से बेरहमी से मारपीट के वायरल वीडियो का मामला, पीड़ित युवक ने एसपी दिवाकर शर्मा से लगाई न्याय की गुहार, पीड़ित ने मीडिया के समक्ष किये कई खुलासे , पीड़ित के खुलासों से पुलिस की कार्यप्रणाली में भी उठे प्रश्नचिन्ह।


Body:जिला ऊना के हरोली थाना क्षेत्र के तहत एक पोल्ट्री फार्म में निर्मम पिटाई का शिकार हुआ पीड़ित युवक अवतार सिंह सोमवार को अपने परिजनों सहित पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा से मिलने ऊना पहुंचा। जहां पर पीड़ित युवक ने पुलिस और मीडिया को अपनी आपबीती सुनाई । कुछ दिन पहले ऊना में एक युवक की बेरहमी से पिटाई किए जाने का चार वीडियो वायरल हुए थे । इस मामले को मीडिया द्वारा उठाए जाने के बाद जहां पुलिस हरकत में आई। वहीं पीड़ित युवक के घर तक भी यह मामला पहुंच गया । अपने बेटे के साथ हुई निर्मम पिटाई की खबर मिलते ही परिजन आज पीड़ित युवक को लेकर ऊना पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई । युवक और परिजनों ने मीडिया के समक्ष आप बीती सुनाई जिससे कहीं ना कहीं पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी प्रश्न चिन्ह लग गए हैं। पीड़ित अवतार ने बताया कि 26 अप्रैल को उसके एक दोस्त अनमोल ने उसे गगरेट से कैमरा लेकर आने की बात कही । पीड़ित ने बताया कि मैं अनमोल के कहे अनुसार कैमरा लेने के लिए उक्त स्थान पर पहुंचा। तो वहां पाया कि करीब 2 दर्जन से अधिक युवक मौजूद थे और मुझसे बहसबाजी करते हुए उन्होंने पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद युवकों ने मुझे गाड़ी में डालकर हरोली के एक अज्ञात पोट्री फार्म में ले आए। जहां उन्होंने मुझे रॉड और लात घूंसों से पीटना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं है पिटाई का वीडियो भी बनाया । उसके बाद आरोपी युवक पीड़ित को अपने साथ लेकर पुलिस चौकी ऊना पहुंच गए । जहां युवकों ने पुलिस को पीड़ित के साथ कैमरे के लेन-देन की बात कही और पुलिस के समक्ष राजीनामा कर लिया। अब प्रश्न यह उठता है कि मामला गगरेट से शुरू हुआ जो कि थाना गगरेट के तहत आता है। वहीं युवक से मारपीट पंडोगा चौकी क्षेत्र में हुई तो आरोपी को गगरेट और पंडोगा की बजाय ऊना सिटी चौकी में ही क्यों लेकर गए। ऊना सिटी चौकी में पीड़ित युवक से पूछताछ या अन्य तत्वों को जाने बिना ही पुलिस ने राजीनामा क्यों लिखवाया ऐसे में कई सवाल है जो ऊना पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगा रहे हैं ।

बाइट-- अवतार सिंह (पीड़ित, युवक)
VIRAL VIDIO VICTIM 2

वहीं अवतार ने बताया कि मारपीट के बाद आरोपी युवकों ने मामले की शिकायत करने पर मुझे और परिजनों को जान से मारने की धमकी भी दी थी।

बाइट-- बलदेव सिंह (पीड़ित का पिता)
VIRAL VIDIO VICTIM 3
पीड़ित के पिता बलदेव सिंह का कहना है कि मारपीट की घटना के बाद उनका बेटा डिप्रेशन में चला गया था। वही उनका बेटा डरा और सहमा हुआ भी है। जिसके चलते उनका बेटा आत्महत्या करने तक का कदम उठा सकता था।

बाइट-- नवजेंद्र सिंह (पंचायत प्रधान)
VIRAL VIDIO VICTIM 4
पीड़ित युवक के गांव के प्रधान नरेंद्र सिंह ने कहा की पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। जो कि पंचायत के प्रधान ने पुलिस अधिकारियों से मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग उठाई।



Conclusion:बाइट-- विनोद धीमान (एएसपी, ऊना)
VIRAL VIDIO VICTIM 5

वहीं एएसपी ऊना विनोद धीमान ने कहा कि पुलिस द्वारा इस मामले को लेकर तीन टीमों का गठन किया गया है । आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है, जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
Last Updated :May 6, 2019, 9:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.