ETV Bharat / city

13 अक्टूबर को पीएम मोदी करेंगे बल्क ड्रग पार्क का शिलान्यास, पढ़ें 9 बजे तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Oct 11, 2022, 9:01 PM IST

TOP TEN NEWS OF HIMACHAL
9 बजे तक की बड़ी खबरें

फार्मा इंडस्ट्री में चीन की दादागीरी अब खत्म होगी. हिमाचल प्रदेश को केंद्र से मंजूर हुए बल्क ड्रग पार्क से ये संभव होगा. himachal cabinet decisions latest update, मंगलवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में शिमला में कैबिनेट बैठक आयोजित की गई. पढ़ें 9 बजे तक की बड़ी खबरें...

13 अक्टूबर को पीएम मोदी करेंगे बल्क ड्रग पार्क का शिलान्यास, पहले चरण में 300 करोड़ का बजट जारी

फार्मा इंडस्ट्री में चीन की दादागीरी अब खत्म होगी. हिमाचल प्रदेश को केंद्र से मंजूर हुए बल्क ड्रग पार्क से ये संभव होगा. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 21 मार्च, 2020 को (bulk drug park in una himachal pradesh) बल्क ड्रग पार्क योजना को मंजूरी दी थी. ऊना में बल्क ड्रग पार्क परियोजना की कुल अनुमानित लागत 1923 करोड़ रुपये है, जिसमें भारत सरकार की अनुदान राशि 1118 करोड़ रुपये है और शेष 804.54 करोड़ रुपये की राशि राज्य सरकार द्वारा वहन की जाएगी. पीएम मोदी 13 अक्टूबर को हिमाचल दौरे के दौरान इसकी आधारशिला रखेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

Himachal cabinet decisions: एक क्लिक में पढ़ें हिमाचल कैबिनेट के फैसले

himachal cabinet decisions latest update, मंगलवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में शिमला में कैबिनेट बैठक आयोजित की गई. जिसमें कई अहम फैसले लिए गए. सभी फैसलों को पढ़ने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

शिमला शहर में अतिक्रमण पर हाईकोर्ट की सख्ती, सीसीटीवी कैमरे लगाने के आदेश

शिमला शहर के लोअर बाजार से एक महिला मरीज को ले जा रही एंबुलेंस कुछ देर के लिए फंस गई थी. हाईकोर्ट ने इस मामले का स्वत: संज्ञान लिया था. खंडपीठ ने अतिक्रमण रोकने के लिए नगर निगम प्रशासन शिमला को उपयुक्त स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश जारी किए. साथ ही हाईकोर्ट ने निगम प्रशासन से जानकारी मांगी कि अतिक्रमण करने वाले कितने कारोबारियों के लाइसेंस अभी तक रद्द किए गए हैं.

SHIMLA: परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ने किया HRTC की आधुनिक कार्यशाला और इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन का शिलान्यास

परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ने एचआरटीसी कार्यशाला तारा देवी में आधुनिक कार्यशाला और आधुनिक इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन का शिलान्यास किया. उन्होंने कहा की इसका (HRTC Electric Charging Station in Shimla) निर्माण कार्य पूर्ण होने से यहां पर बसों की मरम्मत के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी. पढ़ें पूरी खबर...

ऊना में 13 अक्टूबर को पीएम मोदी करेंगे वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ, ये रहेगा रेल सेवा का शेड्यूल

हिमाचल को पहली प्रीमियम रेल सेवा (vande bharat express) मिलने जा रही है. बता दें कि देश की चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन हिमाचल प्रदेश की एकमात्र ब्रॉडगेज लाइन ऊना-अंब-अंदौरा को मिल रही है. ट्रेन सेवा का शुभारंभ 13 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Visit Una) करेंगे.

महंगाई पर क्यों कुछ नहीं बोलीं स्मृति ईरानी, किस मुंह से कहा कि मैं महिलाओं से साथ हूं: अनीता वर्मा

महिला कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं हिमाचल कांग्रेस उपाध्यक्ष अनीता वर्मा ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि स्मृति ईरानी ने जिस तरह हमीरपुर दौरे के दौरान बयानबाजी (anita varma target Smriti Irani) की है वह सही नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को नसीहत देने के बजाए स्मृति ईरानी भाजपा की चिंता करे. इसके अलावा स्मृति ईरानी महंगाई के मद्दे पर क्यों कुछ नहीं बोलीं.

सतपाल सत्ती का तंज, पंसारी की दुकान खोलकर बैठे हैं कांग्रेसी

राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कांग्रेस पर कई निशाने साधे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुद्दाविहीन और नेतृत्व विहीन हो चुकी है. बीजेपी सरकार पर कर्ज को लेकर सवाल उठाने वाले सुखविंदर सिंह सुक्खू को लेकर सत्ती ने कहा कि अगर सुक्खू को कर्ज की चिंता है तो पहले ये बताएं कि जो महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये देने और 300 यूनिट बिजली की गारंटी (Satpal Singh Satti on Congress) कांग्रेस ने दी है उसके लिए पैसा कहां से आएगा ?

'AAP नेताओं को फंसाने की BJP की साजिश नाकाम, भाजपा जांच एजेंसियों का कर रही दुरुपयोग'

हाई कोर्ट ने सत्येंद्र जैन के खिलाफ (Gaurav Sharma on bjp) हुई कार्रवाई को चुनौती देने वाली याचिका को स्वीकार किया. उसके बाद उस पर सुनवाई करते हुए उन पर से सभी कार्रवाई को बंद करने का आदेश दिया है. वहीं, आम आदमी पार्टी ने इसे ईमानदारी की जीत करार दिया है और भाजपा की साजिश को नाकाम करार दिया है. आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता गौरव शर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी देश में ईमानदारी से काम कर रही है. हिमाचल प्रभारी सत्येंद्र जैन प्रदेश में पार्टी के कुनबे को लगातार बढ़ाने में लगे थे. जिससे घबराकर बीजेपी सरकार ने उन्हें फंसाने का काम किया.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किए 1 हजार करोड़ रुपये के 183 विकास कार्यों के उदघाटन और शिलान्यास

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कुल्लू से प्रदेश के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के लिए 1008.42 करोड़ रुपये के 183 विकासकार्यों के वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन और शिलान्यास किए. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले लगभग पांच वर्षों के दौरान राज्य के हर क्षेत्र का संतुलित और समान विकास सुनिश्चित किया है.

बिलासपुर में बोले जेपी नड्डा, बीजेपी-कांग्रेस न देखे जनता, कौन कर रहा विकास इस बात पर दें समर्थन

बिलासपुर में जेपी नड्डा ने करोड़ों विकासकार्यों के शिलान्यास और उद्घाटन किए. नड्डा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी या कांग्रेस को मत देखिए. यह देखिए कि कौन आपके बारे (jp nadda in Bilaspur) में सोच रहा है और बीजेपी सिर्फ यही कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.