ETV Bharat / city

UNA: एक छोटी सी गलती और दूसरी बार दिलवानी पड़ी मनोनीत पार्षदों को शपथ, लेकिन फिर वही गलती दोहराई

author img

By

Published : Aug 17, 2021, 3:12 PM IST

ऊना में नगर परिषद (Municipal Council) के मनोनीत पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ. जहां एसडीएम द्वारा दिलवाई जा रही शपथ में मनोनीत की जगह निर्वाचित शब्द कहा गया. शपथ ग्रहण समारोह में ही बैठे पूर्व पार्षद ने फौरन मंच पर पहुंचकर एसडीएम डॉ. निधि पटेल को इस गलती का एहसास करवाया. वित्त आयोग अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती की मौजूदगी में हुई शपथ ग्रहण के बाद आनन-फानन में मनोनीत पार्षदों को दोबारा से शपथ ग्रहण करवाई गई, लेकिन एसडीएम साहिबा ने शपथ में फिर से वो ही गलती दोहरा दी.

Oath taking ceremony Una, शपथ ग्रहण समारोह ऊना
फोटो.

ऊना: मौका था नगर परिषद के मनोनीत पार्षदों की शपथ ग्रहण का. एसडीएम ऊना डॉ. निधि पटेल ने मनोनीत पार्षदों को शपथ भी दिला दी. हालांकि इस दौरान एसडीएम द्वारा दिलवाई जा रही शपथ में मनोनीत की जगह निर्वाचित शब्द कहा गया.

शपथ ग्रहण समारोह में ही बैठे पूर्व पार्षद नवदीप कश्यप ने फौरन मंच पर पहुंचकर उपमंडल अधिकारी डॉ. निधि पटेल को इस गलती का एहसास करवाया. वित्त आयोग अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती की मौजूदगी में हुई शपथ ग्रहण के बाद आनन-फानन में मनोनीत पार्षदों को दोबारा से शपथ ग्रहण करवाई गई, लेकिन एसडीएम साहिबा ने शपथ में फिर से वो ही गलती दोहरा दी.

केवल मात्र मनोनीत की जगह निर्वाचित शब्द आने से हुए झोल के कारण समारोह के रंग में भंग पड़ गया. गौरतलब है कि नगर परिषद ऊना में डॉक्टर सुभाष शर्मा, खामोश जैतक, कैप्टन चरणदास और बलविंदर सिंह को प्रदेश सरकार द्वारा पार्षद मनोनीत किया है.

वीडियो.

नगर परिषद ऊना (Municipal Council Una) के मनोनीत पार्षदों की शपथ ग्रहण में उस वक्त रंग में भंग पड़ गया जब केवल मात्र मनोनीत की जगह निर्वाचित शब्द का प्रयोग शपथ ग्रहण समारोह में हो गया. दरअसल मनोनीत पार्षदों को दिलाई जा रही शपथ के वक्त उपमंडल अधिकारी ऊना डॉक्टर निधि पटेल शपथ ग्रहण करवाते समय मनोनीत की जगह निर्वाचित शब्द का प्रयोग कर गई.

समारोह में ही मौजूद पूर्व पार्षद नवदीप कश्यप ने अधिकारियों का ध्यान इस गलती पर खींचा. वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती की मौजूदगी में हुई शपथ ग्रहण को एक बार फिर से आयोजित करना पड़ा, लेकिन गलती बताने के बाद दूसरी बार फिर से वो ही गलती करते हुए एसडीएम ने सभी मनोनीत पार्षदों को दोबारा से शपथ ग्रहण करवा दी.

गौरतलब है कि नगर परिषद ऊना (Municipal Council Una) में डॉक्टर सुभाष शर्मा, खामोश जैतक, कैप्टन चरणदास और बलविंदर सिंह को प्रदेश सरकार द्वारा पार्षद मनोनीत किया गया है. समारोह के दौरान नगर परिषद की अध्यक्ष पुष्पा देवी और सभी नगर पार्षदों समेत नगर के प्रबुद्ध जन भी मौजूद रहे.

एसडीएम डॉ. निधि पटेल ने कहा कि लिपिकीय गलती के चलते मनोनीत की जगह निर्वाचित शब्द का प्रयोग हुआ था. गलती का सुधार करते हुए सभी पार्षदों को मनोनीत शब्द के साथ दोबारा से शपथ दिलाई गई है.

वहीं, इस गलती को पकड़ने वाले पूर्व पार्षद नवदीप कश्यप ने कहा कि नगर परिषद और प्रशासन की गलती से दो बार गलत शपथ दिलाई गई है. उन्होंने कहा कि यह संविधान के नियमों की अवहेलना की गई है. उन्होंने कहा कि हाउस की बैठक में यह सदस्य दोबारा ठीक शपथ लेने के बाद ही हिस्सा ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें- निगुलसारी भूस्खलन: आज 3 और शव बरामद, 28 पहुंचा मृतकों का आंकड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.