ऊना: ऊना जिले के बाथू स्थित अवैध पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार को हुए दर्दनाक हादसे (Una blast incident) के बाद बुधवार देर शाम उद्योंग मंत्री बिक्रम ठाकुर घटनास्थल पर पहुंचे. घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए उद्योग मंत्री ने इस दर्दनाक हादसे की विस्तृत जानकारी ली और स्थानीय लोगों से भी बातचीत की. घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद जहां उद्योग मंत्री ने क्षेत्रीय अस्पताल में उपचाराधीन घायलों का हाल जाना, वहीं डीसी कार्यालय में प्रशासन, पुलिस, उद्योग विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीयों के साथ बैठक कर हादसे के पीछे के कारणों और अब तक हुई कार्रवाई की जानकारी हासिल की.
घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि तमाम विभाग मामले की जांच में अपने स्तर पर जुटे हैं. उन्होंने इस घटना में मारी गई महिलाओं के प्रति संवेदना व्यक्त की, वहीं घटना में घायल हुए लोगों को उपचार में हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने का भी भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा की कमेटी का गठन किया गया है.
इसी प्रकार की एक अन्य फैक्ट्री का भी इस औद्योगिक क्षेत्र में खुलासा हुआ है, जिसे तुरंत प्रभाव से सील कर दिया गया है. उन्होंने इस अवैध फैक्ट्री को लेकर उद्योग विभाग पर लगाए जा रहे आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि उद्योग विभाग किसी को भी उद्योग लगाने के लिए फैसिलिटेट करता है, जमीन दी जाती है और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है. लेकिन इस मामले में उद्योग विभाग का कहीं कोई रोल नहीं रहा है.
उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर (Bikram Thakur on Una blast incident) ने कहा कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए और ऐसे उद्योगों को क्रॉस चेक करने के लिए एक मैकेनिज्म की जरूरत है, जिसे बनाने के लिए जल्द ही उच्च स्तरीय बैठक होने जा रही है. उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस कांड के पीड़ितों की मदद के लिए हाथ बढ़ाने पर आभार जताया. उन्होंने कहा कि इससे पूर्व इस स्थान पर जो उद्योग चल रहा था, उन्होंने उस उद्योग को बंद करवाकर तमाम कनेक्शन कटवा दिए थे और यही कारण है कि अवैध पटाखा फैक्ट्री में न तो कोई बिजली का कनेक्शन था और न ही पानी का. उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच जारी है.
बता दें कि हरोली के टाहलीवाल स्थित पटाखा फैक्ट्री में धमाका हुआ है. धमाके के बाद (blast in cracker factory in Una) फैक्ट्री में आग लग गई. आग की चपेट में आने से 19 वर्षीय युवती समेत 6 महिलाओं की मौत हो गई, जबकि कई लोग झुलस गए. घायलों को ऊना अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि पटाखों की फैक्ट्री अवैध थी. ऊना के एसपी अर्जित सेन के मुताबिक ये फैक्ट्री टाहलीवाल इंडस्ट्रियल एरिया के पास बाथरी में थी. धमाके के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: ऊना पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट मामला: दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े परिजन, फैक्ट्री के बाहर किया हंगामा
ये भी पढ़ें: डॉक्टरों की हड़ताल: वीरवार को 11 बजे होगी मीटिंग, नतीजे पर नजरें