ETV Bharat / city

Police Constable Recruitment Una: ऊना में कॉन्स्टेबल भर्ती प्रक्रिया शुरू, नौकरी पाने के लिए युवाओं ने बहाया पसीना

author img

By

Published : Jan 5, 2022, 3:45 PM IST

जिला मुख्यालय से सटे झलेड़ा स्थित पुलिस लाइन ग्राउंड में पुलिस विभाग की कॉन्स्टेबल भर्ती बुधवार से शुरू हो गई है. 15 जनवरी तक होने वाली इस भर्ती रैली में 102 पदों पर कॉन्स्टेबल की भर्ती की जाएगी, जिसके लिए 13,800 से अधिक युवाओं ने आवेदन किया है. भर्ती के पहले दिन 1201 युवाओं ने भर्ती में भाग लेकर पुलिस की नौकरी पाने को (Police Constable Recruitment UNA) पसीना बहाया. हालांकि पहले दिन बारिश ने अभ्यर्थियों समेत पुलिस प्रशासन की काफी दिक्कतें बढ़ाई, लेकिन बारिश के बावजूद भी भर्ती के लिए युवाओं ने जमकर पसीना बहाया.

Police Constable Recruitment UNA
ऊना में पुलिस भर्ती

ऊना: जिला मुख्यालय के नजदीकी पुलिस लाइन ग्राउंड में (Police Constable Recruitment UNA) बुधवार से पुलिस कॉन्स्टेबल की भर्ती रैली शुरू हो गई है. डीआईजी नॉर्थ रेंज सुमेधा द्विवेदी (DIG North Range Sumedha Dwivedi) की अगुवाई में हो रही इस भर्ती रैली से 102 पुलिस जवानों के पद भरे जाएंगे. भर्ती रैली के पहले दिन जिला के विभिन्न क्षेत्रों से करीब 1201 अभ्यर्थियों ने पुलिस भर्ती रैली में भाग लेकर अपनी किस्मत आजमाई.

हालांकि पहले ही दिन बारिश ने भी भर्ती रैली को कुछ (HP Police Constable Recruitment) हद तक प्रभावित किया. जिसके चलते पुलिस प्रशासन के साथ-साथ युवा अभ्यर्थियों की भी दिक्कतें बढ़ती नजर आईं. हालांकि इसके बावजूद शीतलहर के बीच युवाओं ने पुलिस की नौकरी पाने के लिए जमकर (Himachal police Bharti) पसीना बहाया. इस मौके पर एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि 5 से 12 जनवरी तक पुरुष कॉन्स्टेबल की भर्ती के लिए ग्राउंड टेस्ट लिए जाएंगे.

इसी बीच 7 जनवरी को ड्राइवर की भर्ती के लिए (HP Police ground test UNA) परीक्षा होगी, जबकि 13 से 15 जनवरी तक महिला कॉन्स्टेबल की भर्ती के लिए ग्राउंड टेस्ट होगा. पुलिस लाइन ग्राउंड में ही सभी अभ्यर्थियों के फिजिकल टेस्ट किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि पुलिस भर्ती को पूरे पारदर्शी तरीके से आयोजित (Government job in himachal) किया जा रहा है. डीआईजी नार्थ रेंज सुमेधा द्विवेदी खुद इस भर्ती रैली की हर गतिविधि पर नजर रख रही है. इसके (CCTV surveillance in Police Recruitment) अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन का सहारा भी लिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: रामपुर में एचआरटीसी बस दुर्घटनाग्रस्त, 29 सवारियों को लेकर रिकांगपिओ से जा रही थी हरिद्वार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.