ETV Bharat / city

आईएसबीटी ऊना में एडवांस टिकट बुकिंग काउंटर का शुभारंभ, यात्रियों को मिलेगी ये सुविधाएं

author img

By

Published : Dec 7, 2021, 5:44 PM IST

Advance ticket counter open in Una ISBT
आईएसबीटी ऊना में एडवांस टिकट बुकिंग काउंटर

ऊना जिला मुख्यालय के आईएसबीटी में एचआरटीसी की तरफ से यात्रियों की सुविधा के लिए एडवांस टिकट बुकिंग काउंटर की शुरुआत (Advance Ticket Booking Counter ISBT Una) कर दी गई है. जिले में निगम द्वारा यह सुविधा पहली बार प्रदान की जा रही है. एडवांस टिकट काउंटर के शुरू होने से एचआरटीसी की बसों में लंबा सफर तय करने वाले यात्री यात्रा से करीब 10 दिन पूर्व तक अपना टिकट बुक करवा सकेंगे. इतना ही नहीं जिला के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से अपने-अपने रूट पर लंबे सफर की बसें पकड़ने वाले लोगों को भी देर रात या अलसुबह आईएसबीटी आकर बस पकड़ने या टिकट लेने से निजात मिलेगी.

ऊना: जिला मुख्यालय स्थित आईएसबीटी में हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा एडवांस टिकट बुकिंग काउंटर (Advance Ticket Booking Counter ISBT Una) की विधिवत शुरुआत कर दी गई है. मंगलवार को हिमाचल पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक सुरेश धीमान ने इस काउंटर का आगाज करते हुए यात्रियों को निगम की तरफ से एक और सुविधा (HRTC Facilities in Una) प्रदान की.

गौरतलब है कि जिला के विभिन्न क्षेत्रों से लंबे सफर पर जाने वाले लोगों को देर रात या अलसुबह मजबूरन आईएसबीटी पहुंचकर लंबी कतारों में खड़े होने के बाद टिकट हासिल करना पड़ता था, लेकिन अब एडवांस टिकट बुकिंग के बाद उन सभी यात्रियों को एडवांस टिकट के आधार पर अपने-अपने क्षेत्रों की बस पकड़ने में काफी सुविधा होगी.

रीजनल मैनेजर सुरेश कुमार (Regional Manager Suresh Kumar) ने बताया कि यात्रियों की मांग पर इस काउंटर की शुरुआत की गई है. रेलवे की तर्ज पर बसों में भी अब यात्रा करने से पूर्व यात्री एडवांस टिकट बुकिंग (Advance Ticket Booking Counter ISBT Una) करवा सकेंगे. इस काउंटर से उन्हें प्रिंटेड टिकट देने के साथ-साथ मोबाइल पर एसएमएस भी जाएगा जो उनके टिकट बुकिंग को पुख्ता करेगा.

उन्होंने कहा कि हिमाचल के भीतर और बाहरी प्रदेशों में लंबे रूट पर चलने वाली लगभग सभी बसों में सफर करने वाले यात्रियों को यह सुविधा उपलब्ध है. यात्री यात्रा से करीब 10 दिन पूर्व तक अपना एडवांस टिकट बुक कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि जल्द ही अन्य डिपो से आने वाली बसों की एडवांस बुकिंग सुविधा उपलब्ध करवाने का भी प्रयास किया जाएगा.


ये भी पढ़ें: सीएमओ बिलासपुर के तबादलों को लेकर हो रही हाईकोर्ट के आदेशों की अवहेलना: संदीप सांख्यान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.