ETV Bharat / city

पंकज पंडित बोले, वादे करने नहीं गारंटी देने आ रहे मनीष सिसोदिया और भगवंत मान

author img

By

Published : Aug 24, 2022, 6:40 PM IST

Pankaj Pandit press conference in Una, आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता पंकज पंडित ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर प्रेस वार्ता का आयोजन कर 25 अगस्त को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के प्रस्तावित दौरे का खुलासा किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि पार्टी के दोनों बड़े नेता प्रदेश की जनता को दूसरी गारंटी देने के लिए पहुंच रहे हैं.

Pankaj Pandit press conference in Una
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता पंकज पंडित

ऊना: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के 25 अगस्त को प्रस्तावित ऊना दौरे को लेकर बुधवार को आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता पंकज पंडित ने जिला मुख्यालय पहुंचकर प्रेस वार्ता की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी भाजपा और कांग्रेस की तरह चुनाव घोषणा पत्र का खेल नहीं खेलती बल्कि जनता को दी जाने वाली सेवाओं और सुविधाओं के लिए सीधे तौर पर गारंटी देती है और उन्हें चुनाव जीतने के बाद लागू भी किया जाता है. दिल्ली और पंजाब दोनों राज्य इसका जीता जागता उदाहरण है.

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने भाजपा (Pankaj Pandit press conference in Una) और कांग्रेस को मौसेरी बहने करार देते हुए बारी बारी हिमाचल प्रदेश को लूटने का आरोप भी लगाया. आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता पंकज पंडित ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर प्रेस वार्ता का आयोजन कर 25 अगस्त को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के प्रस्तावित दौरे का खुलासा किया.

इस मौके पर उन्होंने कहा कि पार्टी के दोनों बड़े नेता प्रदेश की जनता को दूसरी गारंटी देने के लिए पहुंच रहे हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश जैसे देवभूमि में कांग्रेस और भाजपा ने चुनाव घोषणा पत्र के नाम पर जनता के साथ बहुत खेल खेला है. लेकिन आम आदमी पार्टी इन दोनों दलों के खेल को अब पूरी तरह से खत्म करने के लिए हिमाचल प्रदेश में आ चुकी है. उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों मौसेरी बहने हैं जो बारी बारी हिमाचल प्रदेश को लूटती आई हैं.

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता पंकज पंडित (Aam Aadmi Party pc in una) ने दिल्ली के शराब मामले का जिक्र करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को भी जमकर निशाने पर लिया. पंकज पंडित ने कहा कि अनुराग ठाकुर तो आबकारी नीति के विशेषज्ञ बन चुके हैं. उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर जवाब दें कि देव भूमि हिमाचल प्रदेश में कितने ड्राई जोन बनाए गए हैं. दिल्ली में जहां 40 हजार की आबादी पर एक ठेका खोला गया है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में महज 3500 की आबादी पर ठेका खोल कर क्या साबित करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि यदि दिल्ली की सरकार बेबड़ी सरकार है तो वह हिमाचल प्रदेश की सरकार को क्या उपमा देना चाहेंगे.

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता पंकज पंडित ने जिला के संतोषगढ़ में नवनिर्मित अस्पताल का लोकार्पण करने पहुंचे हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ राजीव सेजल को भी जमकर निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार में आम आदमी पार्टी का डर इस कदर बैठ चुका है कि मंत्री आधे अधूरे अस्पताल का लोकार्पण करने के लिए भागे चले आए हैं.

उन्होंने कहा कि दिल्ली की तर्ज पर स्वास्थ्य सेवाएं देने के दावे करने वाली भाजपा की सरकार इस क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं तक को नहीं जुटा पा रही. पंकज पंडित ने कहा कि जहां जहां आम आदमी पार्टी के नेता जा रहे हैं वहां वहां भाजपा अपने प्रदेश और केंद्र स्तर के नेताओं और मंत्रियों को भेजकर दबाव बनाने का प्रयास कर रही है. लेकिन कुल मिलाकर भाजपा का यह दबाव बेमानी साबित होने वाला है और प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ हिमाचल प्रदेश में सुशासन लागू करने वाली है.

ये भी पढे़ं- Dead Body Found in Una ऊना में रेलवे पुल के नीचे मिला पूर्व CRPF के जवान का शव, पेंटर का करता था काम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.