ETV Bharat / city

steel industry in Una: इस्पात उद्योग में 7 श्रमिक घायल, इस वजह से हुआ हादसा

author img

By

Published : May 26, 2022, 9:46 AM IST

ऊना के औद्योगिक क्षेत्र बाथड़ी (Bathri Industrial Area in Una) में सरिया बनाने वाले इस्पात उद्योग में बुधवार को बॉयलर में डाला मॉल्टन आयरन (पिघला लोहा) उबल कर बाहर आने के चलते 7 श्रमिक घायल (7 workers injured in steel industry in Una) हो गए. घायल मजदूरों के बयान दर्ज करने के बाद ही हादसे के सही कारणों का पता लग पाएगा. फिलहाल पुलिस ने घटना के संबंध में मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है.

7 workers injured in steel industry in Una
इस्पात उद्योग में 7 मजदूर घायल

ऊना: जिला ऊना के औद्योगिक क्षेत्र बाथड़ी (Bathri Industrial Area in Una) में सरिया बनाने वाले इस्पात उद्योग में बुधवार को बॉयलर में डाला मॉल्टन आयरन (molten iron , पिघला लोहा) उबल कर बाहर आने के चलते 7 श्रमिक उसकी चपेट में आकर घायल हो गए हैं. सभी घायलों को पंजाब के लुधियाना के डीएमसी अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया है. वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उद्योग के अन्य कामगारों और उद्योग प्रबंधन से भी घटना को लेकर जानकारी जुटाने में जुट गई है.

सरिया बनाने वाली फैक्ट्री में बुधवार को पेश आए हादसे के चलते एक महिला समेत 7 कामगार गंभीर रूप से घायल (7 workers injured in steel industry in Una) हो गए हैं. बताया जा रहा है कि उद्योग के बॉयलर में पिघलाने के लिए डाला गया लोहा उबाल खाकर बाहर आ गया और बॉयलर के पास खड़े 7 कामगारों पर इसके छींटे गिरने के चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के फौरन बाद सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें रीजनल अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन उद्योग प्रबंधन ने कामगारों को बेहतर इलाज के लिए पंजाब के लुधियाना स्थित डीएमसी अस्पताल ले जाने का फैसला लिया.

7 workers injured in steel industry in Una
ऊना में इस्पात उद्योग में 7 मजदूर घायल.

हादसे के बाद उद्योग परिसर में अफरा-तफरी का माहौल रहा. एडिशनल एसपी प्रवीण कुमार धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि बाथड़ी में सरिया बनाने वाले नामी उद्योग (steel industry in Una) में बुधवार को पेश आये हादसे में बॉयलर में पिघलाने के लिए डाला लोहा उबल कर बाहर आ गया. तेजी से बाहर आए पिघले लोहे ने आसपास खड़े 7 कामगारों को फौरन अपनी जद में ले लिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. फिलहाल सभी मजदूरों को डीएमसी लुधियाना उपचार के लिए ले जाया गया है. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: कालाअंब में फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों पर गिरा गर्म लोहा, 1 की मौत, 2 घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.