ETV Bharat / city

हादसों का रविवार! बजरी से भरा टिप्पर खाई में गिरा, दूसरे मामले में सेब से भरा ट्रक पलटा

author img

By

Published : Aug 29, 2021, 2:55 PM IST

two road accidents in solan, सोलन में दो सड़क हादसे
डिजाइन फोटो.

परवाणू-कसौली सड़क पर एक टिप्पर 300 फीट खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. दूसरे मामले में कुमारहट्टी फ्लाईओवर पर भी एक सेब से लदा ट्रक पलट गया. हादसे में ट्रक चालक को चोटें आई हैं. जिसे प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मपुर लाया गया.

कसौली/सोलन: परवाणू-कसौली सड़क पर एक टिप्पर 300 फीट खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं, कुमारहट्टी फ्लाईओवर पर भी एक सेब से लदा ट्रक पलट गया. हादसे की सूचना के बाद कसौली पुलिस मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया गया.

जानकारी के अनुसार कसौली से परवाणू वाया जंगेशू सड़क पर टिप्परी कसौली शिव महादेव मंदिर के नजदीक रविवार तड़के टिप्पर करीब 300 फीट गहरी खाई में गिर गया. हादसे में टिप्पर चालक जानकी राम (51) की मौके पर ही मौत हो गई. टिप्पर कसौली के एक ठेकेदार का बताया जा रहा है. टिप्पर में बजरी व सरिया भरा हुआ था.

मामले की पुष्टि कसौली थाना प्रभारी संजय कुमार ने की है. उन्होंने बताया कि उन्हें सुबह करीब पौने आठ बजे टिप्पर गिरने की सूचना मिली. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए परवाणू भेज दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

two road accidents in solan, सोलन में दो सड़क हादसे
दुर्घटनास्थल.

वहीं, कालका-शिमला एनएच पांच पर कुमारहट्टी फ्लाईओवर पर सेब से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. गनीमत यह रही कि हादसे में किसी भी व्यक्ति को चोटें नहीं आई हैं. सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कार्रवाई की है. यह हादसा रविवार सुबह नौ बजे हुआ है.

two road accidents in solan, सोलन में दो सड़क हादसे
दुर्घटनास्थल.

जानकारी के अनुसार ट्रक एचआर 67C 3772 सेब लेकर सोलन से परवाणू की ओर जा रहा था. अचानक यह कुमारहट्टी फ्लाईओवर पर अनियंत्रित हो गया और पलट गया. हादसा होने के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक को निकला और इसकी सूचना धर्मपुर पुलिस थाना को दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस व एम्बुलेंस मौके पर पहुंची. हादसे में ट्रक चालक को चोटें आई हैं. जिसे प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मपुर लाया गया.

ये भी पढ़ें- इस जन्माष्टमी बन रहा दुर्लभ संयोग, ब्रह्म मुहूर्त में इस तरह करें भगवान श्री कृष्ण की पूजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.