ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 11 AM

author img

By

Published : Feb 12, 2022, 11:01 AM IST

NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

एनआईटी हमीरपुर के छात्रों ने एक बार फिर मौजूदा शैक्षणिक वर्ष की प्लेसमेंट प्रक्रिया में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की है. जिसमें एक और छात्रा अंतरराष्ट्रीय प्लेसमेंट में एक करोड़ से अधिक पैकेज हासिल करने में सफल हुआ है. एक दशक में हिमाचल में महिलाओं के सशक्तिकरण पर काफी काम हुआ है. समाज में जागरूकता बढ़ी है. उच्च शिक्षित युवा अब दहेज को अधिक प्राथमिकता नहीं देते हैं, लेकिन हिमाचल में बलात्कार (RAPE IN HIMACHAL) के मामलों में साल-दर-साल बढ़ोतरी चिंता का विषय है. पढ़ें सुबह 11 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

लोकतंत्र में सुशासन का सबसे महत्वपूर्ण पहलू पारदर्शिता : राष्ट्रपति

राष्ट्रपति ने कहा कि वह मोरारजी देसाई के तब निजी सचिव थे जब उन्होंने बंबई राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में पदभार संभाला था और मुंबई में राजभवन में शपथ ली थी. उन्होंने 2019 की अपनी उस यात्रा को याद किया जब उन्होंने राजभवन में भूमिगत बंकर संग्रहालय का उद्घाटन किया था जो परिसर के बारे में दिलचस्प जानकारी देता है.

एनआईटी हमीरपुर की छात्रा पारुल बंसल को मिला 1.20 करोड़ का पैकेज, फेसबुक ने दिया ऑफर

एनआईटी हमीरपुर के छात्रों ने एक बार फिर मौजूदा शैक्षणिक वर्ष की प्लेसमेंट प्रक्रिया में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की है. जिसमें एक और छात्रा अंतरराष्ट्रीय प्लेसमेंट में एक करोड़ से अधिक पैकेज हासिल करने में सफल हुआ है. कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में फाइनल ईयर डुअल डिग्री प्रोग्राम की छात्रा मिस पारुल बंसल (NIT Hamirpur Student Parul Bansal) को सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद के लिए मेटा लंदन यूके से 1.20 करोड़ रुपये का पैकेज मिला है.

काउंसलिंग में खुलासा: हमीरपर में 12 वर्षीय लड़की इस वजह से हुई नाराज, स्नैपचैट पर बने दोस्त से मिलने गई थी राजस्थान

हमीरपुर जिले के बड़ा क्षेत्र से लापता हुई 12 वर्षीय लड़की (girl missing from Hamirpur) को संबंधित थाना पुलिस ने राजस्थान के हनुमानगढ़ से बरामद कर लिया है. काउंसलिंग के बाद पुलिस ने लड़की को उसके परिजनों को सौंप दिया है. वहीं, काउंसलिंग के दौरान कई अहम खुलासे हुए हैं. घरवालों की डांट से आहत होकर नाबालिग लड़की स्नैपचैट ग्रुप में मिले अनजान दोस्तों से मिलने के लिए सैकड़ों किलोमीटर दूर राजस्थान के हनुमानगढ़ पहुंच गई.

हिमाचल में महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहा अपराध, डराने वाले हैं आंकड़े

एक दशक में हिमाचल में महिलाओं के सशक्तिकरण पर काफी काम हुआ है. समाज में जागरूकता बढ़ी है. उच्च शिक्षित युवा अब दहेज को अधिक प्राथमिकता नहीं देते हैं, लेकिन हिमाचल में बलात्कार (RAPE IN HIMACHAL) के मामलों में साल-दर-साल बढ़ोतरी चिंता का विषय है. हिमाचल में बलात्कार के बाद महिलाओं की नृशंस हत्या के मामले भी सामने आए हैं. कोटखाई के गुड़िया रेप एंड मर्डर केस (GUDIYA RAPE CASE) ने पूरे हिमाचल को दहला दिया था. इसी तरह हाल ही में सोलन जिला में चाकू की नोक पर युवती का रेप हुआ था.

जाको राखे साइयां: सैंज रैला सड़क पर पहाड़ी से लटकी एचआरटीसी बस, बाल-बाल बचे यात्री

कुल्लू जिले के उपमंडल बंजार की सैंज घाटी में शुक्रवार शाम के समय सैंज रैला सड़क मार्ग पर एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक एचआरटीसी बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे की ओर लटक गई. अगर बस पहाड़ी पर नहीं (HRTC bus Hangs from the Mountain) लटकती, तो कई लोगों की जाने जा सकती थी. वहीं स्थानीय लोगों ने बड़ी मुश्किल से बस में सवार यात्रियों को नीचे उतारा. हालांकि इस दुर्घटना में कुछ लोगों को चोट भी आई है. जिन्हें इलाज के लिए सैंज अस्पताल की ओर भेज दिया गया है.

Weather Update of Himachal: उत्तर भारत में ठंड से राहत, आज इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

असम, मेघालय, नागालैंड, दक्षिण तमिलनाडु और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में (Weather in Himachal) आने वाले दिनों में लोगों को ठंड से राहत मिलने की संभावना है. मौसम विभाग ने प्रदेश में फरवरी तक मौसम साफ रहने (weather clear in shimla) की संभावना जताई है.

COVID UPDATE OF HIMACHAL: हिमाचल में कोरोना से 9 व्यक्ति की मौत, शिमला में गई 5 लोगों की जान

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों (Health Department covid report) के अनुसार कोरोना के नए मामलों में कमी आई है. देश में एक दिन में कोरोना वायरस के 58,077 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, कोरोना से पिछले 24 घंटे में 657 लोगों की मौत हुई है. दूसरी ओर हिमाचल में कोरोना संक्रमण से एक दिन में 9 व्यक्ति मौत हुई है, जिसमें राजधानी शिमला में 5 लोगों की जान गई है. हिमाचल में कोरोना संक्रमण के 547 नए मामले सामने आए हैं.

शिमला के आइस स्केटिंग रिंक में लौटी रौनक, 15 दिन बाद फिर शुरू हुआ शाम का सेशन

शिमला के आइस स्केटिंग रिंक (ice skating rink in Shimla) में एक बार फिर से रौनक लौट आई है. मौसम की बेरुखी के चलते काफी दिनों से शाम का सेशन नहीं हो पा रहा था, लेकिन अब यहां पर सेशन शुरू कर दिए गए हैं. इस बार स्केटिंग के सेशन भी कुछ खास रिकॉर्ड नहीं बना पाए हैं. क्योंकि मौसम के बार-बार करवट बदलने के चलते स्केटिंग नहीं हो पाई.

बाबा बालक नाथ की नगरी दियोटसिद्ध में 700 साल पुराना बरगद का पेड़ गिरा, 25 लाख का नुकसान

बाबा बालक नाथ की नगरी दियोटसिद्ध में 700 साल पुराना बरगद का पेड़ गिरने (banyan tree fell in Deotsidh Temple) से चार दुकानें पूरी तरह से ध्वस्त हो गईं. इस घटना में 25 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. राहत की बात यह है कि मंदिर में अधिक श्रद्धालु नहीं थे वरना बड़ा हादसा हो सकता था.

भोरंज में आबकारी विभाग ने सील किए 13 शराब के ठेके, लाइसेंस किए जा सकते हैं रद्द

जहरीली शराब मामले में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई (big action in poisonous liquor case ) की है. आबकारी विभाग ने हमीरपुर जिले के भोरंज में शराब कांड मामले में निष्कासित कांग्रेसी नेता और एक अन्य शराब ठेकेदार के 13 ठेकों को आबकारी विभाग ने सील कर दिया है. राज्य कर एवं आबकारी विभाग के मध्य जोन मंडी के ज्वाइंट कमिश्नर उज्ज्वल सिंह राणा ने हमीरपुर में शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि भोरंज क्षेत्र में चार यूनिट के अंतर्गत 13 ठेकों को सील (wine shops sealed in Bhoranj ) किया गया है.

ये भी पढ़ें: पत्रकार निकायों को PIB मान्यता के नए दिशानिर्देशों पर आपत्ति, मंत्री को लिखा पत्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.