ETV Bharat / city

विकास कार्यों में रोड़ा बन रही भाजपा सरकार, जनता को किया जा रहा गुमराह: अमित ठाकुर

author img

By

Published : Apr 13, 2022, 2:14 PM IST

Updated : Apr 13, 2022, 2:22 PM IST

सोलन में युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अमित ठाकुर ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया. अमित ठाकुर ने आरोप लगाते हुए कहा कंडाघाट उपमंडल में विकास कार्यों (development work in Kandaghat) को रोका जा रहा है. चाहे वो अस्पताल का काम हो, खेल मैदान या फिर कंडाघाट में बनने वाली सब्जी मंडी. अपनी राजनीति चमकाने के लिए कुछ भाजपा नेता मंत्रियों की गणेश परिक्रमा कर रहे हैं.

amit thakur  on jairam government
सोलन में युवा कांग्रेस की पीसी

सोलन: युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अमित ठाकुर (amit thakur on jairam government) ने प्रदेश की जयराम सरकार पर निशाना साधा है. सोलन में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए अमित ठाकुर (congress pc in solan) ने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश में विकास कार्यों को करवाने में नाकाम साबित हुई है. कांग्रेस शासनकाल के समय शुरू हुए विकास कार्यों का उद्घाटन कर प्रदेश सरकार श्रेय ले रही है.

अमित ठाकुर ने आरोप लगाते हुए कहा कंडाघाट उपमंडल में विकास कार्यों (development work in Kandaghat) को रोका जा रहा है. चाहे वो अस्पताल का काम हो, खेल मैदान या फिर कंडाघाट में बनने वाली सब्जी मंडी. अपनी राजनीति चमकाने के लिए कुछ भाजपा नेता मंत्रियों की गणेश परिक्रमा कर रहे हैं. यदि कंडाघाट अस्पताल का निर्माण हो जाता तो बीते दिनों साधुपुल में हुई बस दुर्घटना में घायल लोगों का मौके पर ही इलाज हो जाता और शायद उनकी जान भी बच जाती.

वीडियो

उन्होंने कहा कि प्रदेश (amit thakur on jairam government) की भाजपा सरकार 'नशा छोड़ो खेल खेलो' का नारा दे रही है. खेल मैदान का कार्य पूरा न करना ये दिखाता है कि जनता और युवाओं को सरकार सिर्फ गुमराह कर रही है. नगर पंचायत कंडाघाट में साफ-सफाई के लिए अधिकारियों ने अपने चहेतों को कार्य दिया हुआ है और इस तरह की कई और अनियमिताएं बरती जा रही है. मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: अंबेडकर जयंती पर हमीरपुर में भीड़ जुटाएगी कांग्रेस, चुनावी साल में कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने के प्रयास

Last Updated :Apr 13, 2022, 2:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.