ETV Bharat / city

रन फॉर यूनिटी के लिए दौड़ा सोलन, डीसी ने हरि झंडी दिखाकर किया रवाना

author img

By

Published : Oct 31, 2019, 7:37 PM IST

Solan admins organized Run for Unity

भारत के पहले गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती के मौके पर सोलन में रन फॉक यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

सोलनः भारत के प्रथम उप-प्रधानमंत्री और गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती गुरुवार को पूरे प्रदेश और देश के साथ-साथ सोलन जिला में भी राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया. सोलन के उपायुक्त केसी चमन ने इस अवसर पर ठोडो मैदान से रन फॉक यूनिटी को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया.

रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में सोलन के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों ने भाग लिया. उपायुक्त ने इस अवसर पर सभी को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलवाई.

वीडियो.

केसी चमन ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे भारत को एकजुट बनाए रखने की दिशा में कार्यरत रहें. और अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर देशहित में योगदान दें. उन्होंने अपील करते हुए किया कि युवा नशे से दूर रहें और भारत की उन्नति एवं प्रगति के भागीदार बनें.

उपायुक्त ने युवाओं से आग्रह किया कि वे सरदार पटेल के बारे में के जीवन से प्ररेणा ले और भारत में एकजुटता के लिए उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग का अनुसरण करें. उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की स्मृति को बनाए रखना और युवाओ को उनके महान व्यक्तित्व के विषय में जागरूक बनाना हम सभी का दायित्व है.

ये भी पढ़ें- भाग्य ने रुलाया...जमाने ने दुतकारा, 3 सालों से टीन के खोखे में बेटियों के साथ रहने को मजबूर महिला

Intro:रन फ़ॉर यूनिटी के लिए दौड़ा सोलन, डीसी ने दिखाई हरि झंडी

भारत के प्रथम गृह मंत्री लौह पुरुष स्वर्गीय सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती आज पूरे देश एवं प्रदेश के साथ-साथ सोलन जिला में भी राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में आयोजित की गई। उपायुक्त सोलन के.सी. चमन ने इस अवसर पर ऐतिहासिक ठोडो मैदान से ‘रन फाॅर यूनिटी’ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

Body:‘रन फाॅर यूनिटी’ में सोलन के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।उपायुक्त ने इस अवसर पर सभी को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलवाई।

Conclusion:के.सी. चमन ने इस अवसर पर युवाओं से आग्रह किया कि वे अखंड भारत को बनाए रखने की दिशा में सदैव कार्यरत रहें और अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर देशहित में योगदान दें। उन्होंने आग्रह किया कि युवा नशे से दूर रहें और भारत की उन्नति एवं प्रगति के साक्षी बनें। उन्होंने कहा कि देश की एकता एवं अखंडता कायम रखना हम सभी का कत्र्वय है।
उपायुक्त ने युवाओं से आग्रह किया कि वे सरदार पटेल के बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करें और अखंड भारत के लिए उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग का अनुसरण करें।
उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की स्मृति को बनाए रखना और युवाओ को उनके महान व्यक्तित्व के विषय में जागरूक बनाना हम सभी का दायित्व है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.