ETV Bharat / city

शूलिनी मेले में ठोडो खेल ने बांधा समां, विभिन्न मंडलों और विभागों ने लगाई प्रदर्शनी

author img

By

Published : Jun 23, 2019, 6:05 PM IST

डिजाइन फोटो.

दो बहनों के मिलन का प्रतीक मां शूलिनी मेले के अंतिम दिन हजारों लोगों ने मेले में शिरकत की. इसी बीच विभिन्न विभागों द्वारा कार्यक्रम व योजनाओं से संबंधित प्रदर्शनियां लगाई गई.

सोलन: दो बहनों के मिलन का प्रतीक मां शूलिनी मेले के अंतिम दिन हजारों लोगों ने मेले में शिरकत की. इसी बीच विभिन्न विभागों द्वारा कार्यक्रम व योजनाओं से संबंधित प्रदर्शनियों के साथ- साथ नाबार्ड द्वारा प्रायोजित विभिन्न विकास खंडों से आए स्वयं सहायता समूहों ने भी अपने उत्पादों की बिक्री के लिए स्टॉल लगाए.

राज्य स्तरीय मां शूलिनी मेला में विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी लोगों के आकर्षण का केंद्र रही . प्रदर्शनियों में आईटीआई के छात्रों द्वारा बनाए गए मॉडल, मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना के तहत बने मॉडल शामिल थे. इसके अलावा डॉ. यशवंत सिंह परमार औद्यागिकी व वानिकी विश्वविद्यालय, हिमाचल प्रदेश स्टेट विधुत बोर्ड व अन्य विभागों द्वारा कई प्रकार के मॉडल बनाकर लोगों को विस्तार से जानकारी दी गई.

शूलिनी मेले में सस्ते व हाथ निर्मित घरेलू सामान के लिए क्राफ्ट प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसमें स्वयं सहायता समूह व विभिन्न समूह ने महिलाओं के द्वारा घर में तैयार बेग, आचार, हल्दी, औषधीय दवाई, जुमर की ब्रिकी की. मेले के तीसरे दिन पारंपरिक ठोडो खेल का आयोजन युवा सेवा व खेल विभाग द्वारा किया था, जिसमें भारी संख्या में लोग पहुंचे.


---------- Forwarded message ---------
From: Ricky Yogesh <rickyyogesh000@gmail.com>
Date: Sun, Jun 23, 2019, 4:03 PM
Subject: शूलिनी मेले में ठोडा खेल ने बांधा समां,विभिन्न मंडलो और विभागों ने लगाई प्रदर्शनी, किया लोगों को जागरूक
To: <rajneeshkumar@etvbharat.com>


शूलिनी मेले में ठोडा खेल ने बांधा समां,विभिन्न मंडलो और विभागों ने लगाई प्रदर्शनी, किया लोगों को जागरूक

सोलन:

मां शूलिनी मेले के अंतिम दिन हजारों लोग मेले में पहुंचे। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा कार्यक्रमों व योजनाओं से संबंधित प्रदर्शनी लगाई गई और नाबार्ड द्वारा प्रायोजित विभिन्न विकास खंडों से आए स्वयं सहायता समूहों ने अपने उत्पादों की बिक्री के लिए स्टाल लगाए। 

सरकारी विभागों ने लगाई प्रदर्शनी
राज्य स्तरीय मां शूलिनी मेला में लगी विभिन्न सरकारी विभागों की प्रदर्शनियों लोगों को आकर्षण का केंद्र बन रही है। इन प्रदर्शनियों में आईटीआई के छात्रों द्वारा बनाए गए मॉडल, मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना के तहत बने तार बाड़का मॉडल, डॉ. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्टरसिटी बोर्ड व अन्य विभागों द्वारा कई प्रकार के मॉडलों बनाकर लोगों को विस्तार से जानकारी दी जा रही है।

स्वयं सहायता समूह व विभिन्न समूह द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी:-
राज्यस्तरीय शूलिनी मेले में सस्ता सामान और हाथ निर्मित घरेलू सामान खरीदने के लिए  है क्राफ्ट प्रदर्शनी भी लगाई गई ,जहां स्वयं सहायता समूह व विभिन्न समूह द्वारा महिलाओं ने घर में तैयार की घरेलू उपयोग की सामग्री को प्रदर्शनी लगा बेचा जा रहा है। खास बात तो यह है कि इन वस्तुओं का मूल्य भी अधिक नहीं है। ग्रामीण महिलाओं द्वारा बेग, आचार, हल्दी, औषधीय दवाइया, जुमर, आदि हाथों से तैयार वस्तुओं को क्राफ्ट प्रदर्शनी में लगाया गया।

ठोडा खेल में 4 टीमों ने लिया भाग
मेले के तीसरे दिन पारंपरिक ठोडा खेल ने लोगों का दिल जीत लिया। काफी संख्या में लोग इस खेल को देखने के लिए पहुंचे। सुबह के समय ठोडो मैदान में लोगों की संख्या कम थी लेकिन दोपहर होते-होते मेला स्थल सहित मालरोड पूरी तरह से भर गया। युवा सेवाएं एवं खेल विभाग द्वारा आयोजित ठोडा खेल का विधिवत रूप से पूजा-अर्चना कर उद्घाटन किया गया। करीब 2 घंटे तक चले इस खेल ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।

फ़ाइल शॉट:-शूलिनी फेयर, क्राउड
                :-ठोडा डांस
                 :-महिलाओं का स्वंय सहायता समुह
                 :-सरकारी विभागों की प्रदर्शनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.