ETV Bharat / city

विपक्ष में रहते हुए भी सोलन निर्वाचन क्षेत्र में नहीं आने दी कांग्रेस ने विकास में कमी, भाजपा भी जारी करे श्वेत पत्र: शांडिल

author img

By

Published : Oct 9, 2022, 5:03 PM IST

Dhani ram Shandil in Solan: पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस सोलन में प्रेस वार्ता कर रविवार को सोलन सदर के विधायक व पूर्व में मंत्री रहे धनीराम शांडिल ने अपने 5 साल का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखा. धनीराम शांडिल ने कहा कि 2017 के बाद विपक्ष में रहते हुए उन्होंने करीब 10 करोड़ के विकास कार्य निर्वाचन क्षेत्र सोलन में करवाए हैं. शांडिल ने कहा कि लगातार भाजपा सरकार निर्वाचन क्षेत्र सोलन (Dhani ram Shandil on BJP) के साथ सौतेला व्यवहार करती आई है, क्योंकि यहां पर कांग्रेस का विधायक है.

former minister Dhaniram Shandil in Solan
सोलन में विधायक धनीराम शांडिल की प्रेस वार्ता

सोलन: पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस सोलन में प्रेस वार्ता कर रविवार को सोलन सदर के विधायक व पूर्व में मंत्री रहे धनीराम शांडिल ने अपने 5 साल का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखा. धनीराम शांडिल ने कहा कि विपक्ष में रहते हुए भी वे सोलन निर्वाचन क्षेत्र में विकास करवाने में आगे रहे. उन्होंने कहा कि 2012 से 17 तक जब वे कांग्रेस सरकार में मंत्री थे तब उन्होंने 463 करोड़ रुपये के विकास के कार्य सोलन निर्वाचन क्षेत्र करवाए.

धनीराम शांडिल ने कहा कि 2017 के बाद विपक्ष में रहते हुए उन्होंने करीब 10 करोड़ के विकास कार्य निर्वाचन क्षेत्र सोलन में करवाए हैं. शांडिल ने कहा कि लगातार भाजपा सरकार निर्वाचन क्षेत्र सोलन के साथ सौतेला व्यवहार करती आई है, क्योंकि यहां पर कांग्रेस का विधायक है.

वीडियो.

विधायक धनीराम शांडिल ने अपना पांच (former minister Dhani ram Shandil in Solan) साल का रिपोर्ट कार्ड सामने रखते हुए भाजपा से भी विकास कार्यों को लेकर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है. शांडिल ने कहा कि भाजपा सरकार हमेशा से ही सोलन निर्वाचन क्षेत्र के साथ भेदभाव करती आई है. ऐसे में विकास के कार्य जो आज भाजपा लोगों के सामने रख रही है वे सभी भी कांग्रेस कार्यकाल में किए गए थे.

उन्होंने शामती बाईपास, सर्किट हाउस सोलन और (Dhani ram Shandil on BJP) कथेड़ में बनने वाला नए अस्पताल भवन का जिक्र करते हुए कहा कि यह सभी विकास के कार्य कांग्रेस कार्यकाल में शुरू किए जा चुके थे, लेकिन द्वेष की राजनीति के चलते भाजपा ने इन सब कार्यों को रोक कर रखा. वहीं, अब चुनाव नजदीक आते ही इन सब कार्यों को अपना बताते हुए जनता को गुमराह कर रही है.

वहीं, सदर विधायक धनीराम शांडिल ने कहा कि 14 अक्टूबर को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी सोलन दौरे पर रहने वाली है ऐसे में चुनावी शंखनाद वे इस रैली के माध्यम से करने जा रही है. उन्होंने कहा कि इस रैली में शिमला लोकसभा के कार्यकर्ता भाग लेने वाले हैं औऱ उनकी इस रैली को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता और जनता में काफी उत्साह है.

ये भी पढ़ें- महा संकल्प सम्मेलन के बहाने हमीरपुर में आशीष शर्मा का शक्ति प्रदर्शन, जनता से की ये अपील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.