ETV Bharat / city

हिमाचल में OPS बहाली की मांग, कर्मचारी बोले: ओपीएस बहाल नहीं तो विधानसभा चुनाव में वोट नहीं

author img

By

Published : Oct 12, 2022, 12:51 PM IST

OPS Demand in Himachal.
हिमाचल में ओल्ड पेंशन स्कीम बहाली की मांग.

एनपीएस कर्मचारी लगातार हिमाचल में ओल्ड पेंशन स्कीम बहाली की मांग कर रहे (OPS Demand in Himachal) हैं. कर्मचारियों का कहना है कि प्रदेश के अंदर जो भी राजनीतिक दल ओल्ड पेंशन बहाली की बात करेगा और उसे पूरा करेगा. कर्मचारी उसे ही इस बार वोट देंगे (NPS Employees hunger strike in Solan). पढ़ें पूरी खबर...

सोलन: हिमाचल में ओल्ड पेंशन स्कीम बहाली की मांग (OPS Demand in Himachal) को लेकर लगातार प्रदेश में कर्मचारी क्रमिक अनशन कर रहे (NPS Employees hunger strike in Himachal) हैं. प्रदेश में रोजाना 24 घंटे तक कुछ कर्मचारी अनशन में हिस्सा लेकर सरकार के समक्ष अपनी बात रख रहे हैं. वहीं, सोलन पहुंचे न्यू पेंशनर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने कहा कि वे आखिरी सेकेंड, आखिरी मिनट तक ओपीएस बहाल होने का इंतजार सरकार की ओर से करेंगे.

सरकार का साथ देंगे कर्मचारी, लेकिन OPS करें बहाल: प्रदीप ठाकुर ने कहा कि अगर वर्तमान सरकार जल्द से जल्द ओल्ड पेंशन स्कीम को प्रदेश के अंदर बहाल नहीं करती है तो सरकार को वोट के माध्यम से करारा जवाब दिया (NPS Employees hunger strike in Solan) जाएगा. जिसके लिए कर्मचारी पूरी तरह से तैयार हैं. उन्होंने कहा कि जयराम सरकार यदि ओल्ड पेंशन बहाल करने में विफल रहती है तो इसका इसका खामियाजा उन्हें चुनाव में भुगतना पड़ेगा. प्रदीप ठाकुर ने कहा कि जो भी राजनीतिक दल ओपीएस बहाली की बात करेगा कर्मचारी उसे ही वोट देने वाले हैं. (ultimatum of nps employees to government)

वीडियो.

नेता खुद ले रहे पेंशन, कर्मचारी अनशन को मजबूर: प्रदीप ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में डेढ़ लाख कर्मचारी है जो ओपीएस की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि विधायक और मंत्री लोग 4 से 5 पेंशन पांच-पांच लाख की ले रहे हैं और कर्मचारियों को धरने प्रदर्शन करने पर मजबूर कर रहे हैं. लेकिन इसका जवाब कर्मचारी देने के लिए तैयार है.

सरकार की हर मंशा को जानते हैं कर्मचारी: प्रदीप ठाकुर ने कहा कि कर्मचारी सरकार की हर मंशा को जानते हैं, लेकिन जो भी राजनीतिक दल ओल्ड पेंशन बहाली की बात करेगा और उसे पूरा करेगा उसे ही इस बार कर्मचारियों का साथ मिलने वाला है. प्रदीप ठाकुर ने कहा कि जब तक ओल्ड पेंशन बहाल नहीं हो जाती है तब तक कर्मचारियों का अनशन जारी रहने वाला है.

ये भी पढ़ें: 'पुरानी पेंशन को बहाल करने को लेकर शोर मचाने वालों के बहकावे में न आएं कर्मचारी'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.