ETV Bharat / city

सोलन के व्यापारी बोले: आम बजट से छोटे व्यापारियों को नहीं मिली कोई राहत, अब हिमाचल बजट पर टिकी नजर

author img

By

Published : Feb 1, 2022, 4:24 PM IST

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) द्वारा आज आम बजट पेश किया गया है. जिसको लेकर सोलन के व्यापारी भी इस आम बजट से कहीं ना कहीं नाखुश दिखाई दिए. हालांकि व्यापारियों का यह कहना है कि आने वाले हिमाचल बजट (Himachal budget 2022) से व्यापारी को खास उम्मीद है, क्योंकि व्यापारी हिमाचल सरकार का एक अंग है. सोलन के व्यापारी कुशल जेठी, कुलवंत सिंह, विजय दुग्गल व सतीश वर्मा ने बताया कि आज केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा आम बजट पेश किया गया, लेकिन इस बजट में कुछ भी खास नहीं है.

traders of Solan on Union Budget 2022
फोटो.

सोलन: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) द्वारा आज आम बजट पेश किया गया है. बजट को लेकर व्यापारियों और आम आदमी को उम्मीद थी कि टैक्स स्लैब को सरकार द्वारा बढ़ाया जाएगा, लेकिन सरकार द्वारा आम बजट में टैक्स स्लैब को लेकर कोई भी बदलाव नहीं किया गया है. जिसको लेकर सोलन के व्यापारी भी इस आम बजट से कहीं ना कहीं नाखुश दिखाई दिए.

हालांकि व्यापारियों का यह कहना है कि आने वाले हिमाचल बजट (Himachal budget 2022) से व्यापारी को खास उम्मीद है, क्योंकि व्यापारी हिमाचल सरकार का एक अंग है. सोलन के व्यापारी कुशल जेठी, कुलवंत सिंह, विजय दुग्गल व सतीश वर्मा ने बताया कि आज केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा आम बजट पेश किया गया, लेकिन इस बजट में कुछ भी खास नहीं है.

मध्यम वर्ग के साथ-साथ छोटे व्यापारी भी यह उम्मीद जता रहा था कि टैक्स स्लैब को बढ़ाया जाएगा, लेकिन बजट में इस तरह का कोई प्रावधान नहीं किया गया. व्यापारियों का कहना था कि सरकार टैक्स स्लैब बढ़ाती जिससे छोटे व्यापारियों को फायदा होता, क्योंकि सरकार से कुछ लिए बिना ही छोटे व्यापारी सरकार को टैक्स के रूप में एक अपनी जमा पूंजी देते हैं.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि जीएसटी का सरलीकरण भी व्यापारियों की प्रमुख मांग थी, लेकिन इसकी और भी कोई ध्यान नहीं दिया. वहीं, व्यापारियों ने आगामी हिमाचल बजट को लेकर आशा जताई है कि हिमाचल का बजट छोटे व्यापारियों को राहत प्रदान करेगा.

बता दें कि आज आम बजट पेश किया गया है इस बजट में युवाओं को 16 लाख नौकरियां देने का वादा किया गया है, कहा गया है कि इस बजट से अगले 25 सालों की बुनियाद रखी जाएगी,टैक्स को लेकर सरकार ने बड़ा बदलाव नहीं किया है. मध्यम वर्ग ने टैक्स स्लैब बढ़ाने की उम्मीद जताई थी, उसमें कोई ज्यादा नहीं मिला, लोगों को उम्मीद थी कि 80c के तहत 1.5 लाख रुपये प्रति वर्ष कटौती की सीमा को बढ़ाया जाएगा, मगर इसमें रियायत नहीं मिली वैकल्पिक रियायती कर में भी राहत नहीं मिली है.

ये भी पढ़ें- आज से इन नियमों में हो रहा बदलाव, नहीं समझे तो हो सकती है परेशानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.