ETV Bharat / city

पानी के मुद्दे को लेकर सोलन नगर निगम की बैठक में बहसे भाजपा और कांग्रेस पार्षद

author img

By

Published : Aug 30, 2022, 4:11 PM IST

Municipal Corporation Solan
पानी के मुद्दे को लेकर नगर निगम की बैठक में बहसे भाजपा और कांग्रेस पार्षद

नगर निगम सोलन में पानी के मुद्दे को लेकर आज भाजपा और कांग्रेस पार्षद एक दूसरे के साथ बहसते हुए नजर आए. भाजपा पार्षद शैलेन्द्र गुप्ता डिप्टी मेयर राजीव कौड़ा से यह मांग करते हुए नजर आए कि उन्हें जनता से माफी मांगनी चाहिए कि उन्होंने जनता से झूठा वादा किया तो वहीं, दूसरी तरफ डिप्टी मेयर राजीव कौड़ा यह कहते नजर आए कि उनके कहने पर ही सरकार इस प्रस्ताव को पारित नहीं कर रही है. यह तीखी नोकझोंक बैठक में करीब 15 मिनट तक देखने को मिली.

सोलन: नगर निगम चुनाव में कांग्रेस ने जनता से वादा किया था कि सत्ता में आते ही वे सस्ती दरों पर पानी लोगों को मुहैया करवाएंगे, लेकिन विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही प्रदेश सरकार ने नगर निगम सोलन (Municipal Corporation Solan) का यह प्रस्ताव ठुकरा दिया है. अब पुरानी दरों पर 8 माह का बिल सोलन की जनता को चुकाना होगा. जहां एक तरफ नगर निगम सोलन में पानी के मुद्दे को लेकर आज भाजपा और कांग्रेस पार्षद एक दूसरे के साथ बहसते हुए नजर आए.

भाजपा पार्षद शैलेन्द्र गुप्ता डिप्टी मेयर राजीव कौड़ा से यह मांग करते हुए नजर आए कि उन्हें जनता से माफी मांगनी चाहिए कि उन्होंने जनता से झूठा वादा किया तो वहीं, दूसरी तरफ डिप्टी मेयर राजीव कौड़ा यह कहते नजर आए कि उनके कहने पर ही सरकार इस प्रस्ताव को पारित नहीं कर रही है. यह तीखी नोकझोंक बैठक में करीब 15 मिनट तक देखने को मिली.

वीडियो.

वहीं, दूसरी तरफ पूर्व मंत्री और सोलन के विधायक धनीराम शांडिल यह कहते नजर आए कि प्रदेश की जयराम सरकार नहीं चाहती है कि सोलन में जनता को सस्ता पानी मिले. विधायक धनीराम शांडिल ने कहा कि चुनाव के समय कांग्रेस ने लोगों को साढ़े बारह लीटर पानी ₹100 में देने का वादा किया था और वह उसको लेकर अभी भी अडिग हैं. उन्होंने कहा कि 8 माह का इंतजार तो जनता ने कर लिया है तो 4 महीने का इंतजार भी जनता कर सकती है, लेकिन कांग्रेस सत्ता में आते ही ₹100 में ही नगर निगम में पानी लोगों को मुहैया करवाएगी.

उन्होंने कहा कि जो पानी के (Municipal Corporation Meeting in Solan) बिल अभी 8 माह के लोगों को दिए जा रहे है वो इसलिए दिए जा रहे ताकि लोगों पर अधिक दबाव होना पड़े. बता दें कि आज नगर निगम की विशेष बैठक आयोजित की गई थी जिसमें पानी के बिल को लेकर विशेष रूप से चर्चा की जा रही थी, लेकिन इसी बीच इस मुद्दे पर भाजपा और कांग्रेस पार्षद बहसते हुए नजर आए, एक तरफ जहां नगर निगम में पार्षद बहस कर रह है तो वहीं, दूसरी तरफ सोलन की जनता को एक बार फिर पूर्व मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने आश्वासन दिया है कि सत्ता में आते ही वे जनता से किया वादा पूरा करेंगे.

बहरहाल विधानसभा चुनाव नजदीक है ऐसे में सस्ते पानी का मुद्दा चुनाव (water issue in solan) में गरमा सकता है, क्योंकि सोलन शहर की करीब 50,000 की आबादी इन दिनों पानी के बिलों से परेशान हो रही है. वहीं, सोलन शहर कांग्रेस का गढ़ माना जाता है, लेकिन यही गढ़ अब कांग्रेस पर पानी के मुद्दों को लेकर भारी पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में बारिश से राहत, धीमा पड़ा मानूसन, एक सप्ताह कम होगी बारिश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.