ETV Bharat / city

मुकेश अग्निहोत्री का भाजपा पर तंज, कहा: आज 3 बजे से भाजपा के शासन का होगा अंत

author img

By

Published : Oct 14, 2022, 12:28 PM IST

आज कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी सोलन आ रही हैं. जहां वे ऐतिहासिक ठोड़ो मैदान से परिवर्तन प्रतिज्ञा रैली की शुरुआत करेंगी. जिसके लिए सुबह से भी तमाम कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता सोलन पहुंच रहे हैं. वहीं, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री भी आज सुबह सोलन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज 3 बजे भाजपा के शासन का अंत हो जाएगा. जिससे उन्हें अपनी औकात पता लग जाएगी. (Mukesh Agnihotri attacks on BJP) (Parivartan Pratigya Rally in solan) पढ़ें पूरी खबर...

Mukesh Agnihotri on BJP.
मुकेश अग्निहोत्री का भाजपा पर तंज.

सोलन: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Election 2022) को लेकर प्रदेश में लगातर केंद्र के नेताओं का आना-जाना लगा हुआ है. ऐसे में आज कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी सोलन आ रही हैं और ऐतिहासिक ठोड़ो मैदान सोलन से परिवर्तन प्रतिज्ञा रैली की शुरुआत करेंगी. वहीं, रैली में सभी कांग्रेस के तमाम बड़े नेता सोलन पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री भी आज सुबह सोलन पहुंचे. (Mukesh Agnihotri attacks on BJP)

इस दौरान उन्होंने दावा किया कि आज चुनाव आयोग द्वारा करीब 3:00 बजे हिमाचल प्रदेश में आचार संहिता लागू की जा सकती है. उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आचार संहिता लगने के बाद भाजपा को अपनी औकात पता लग जाएगी, क्योंकि भाजपा हिमाचल प्रदेश में अभी तक जितनी भी चुनावी रैलियां करवाती आई है, वो सभी हिमाचल प्रदेश की जनता की गाढ़ी कमाई से की जा रही थी और सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग हिमाचल में इन रैलियों के द्वारा किया जा रहा था.

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री.

उन्होंने कहा कि आज सोलन में होने वाली परिवर्तन प्रतिज्ञा रैली के माध्यम से हिमाचल की जनता को एक संदेश कांग्रेस पार्टी देने वाली है. उन्होंने कहा कि हिमाचल की जनता के हर मुद्दे को उठाने के लिए कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है. जनता की हर समस्या को प्राथमिकता दी जाएगी और प्राथमिक रूप से उनका हल किया जाएगा. (Parivartan Pratigya Rally in solan) (Priyanka Gandhi to address rally in Solan) (Priyanka Gandhi rally in Solan) (Priyanka Gandhi in Solan) (Mukesh Agnihotri in Solan) (Mukesh Agnihotri on Parivartan Pratigya Rally in solan)

ये भी पढ़ें: आज सोलन में प्रियंका गांधी की रैली, 'परिवर्तन प्रतिज्ञा' लेकर करेंगी चुनावी शंखनाद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.