ETV Bharat / city

विधानसभा चुनावों में हार देखकर चुनावों को देरी से कराना चाहती है भाजपा: कुशल जेठी

author img

By

Published : Oct 8, 2022, 12:53 PM IST

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता कुशल जेठी ने भाजपा पर हिमाचल में देरी से चुनाव करने के आरोप लगाए (Kushal Jethi on BJP) हैं. उन्होंने भाजपा सरकार पर पांच सालों में सिर्फ भ्रष्टाचार करने के भी आरोप जड़े हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Kushal Jethi on BJP.
कुशल जेठी का भाजपा पर आरोप.

सोलन: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal assembly elections 2022) जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति भी चरम सीमा पर चल रही है. इसी कड़ी में शनिवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस सोलन में कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता कुशल जेठी (Himachal Congress state spokesperson Kushal Jethi) ने प्रेसवार्ता कर भाजपा पर हिमाचल में देरी से चुनाव करने के आरोप लगाए (Kushal Jethi press conference in Solan) हैं.

पीएम मोदी के जितने भी दौरे करवा लें, भाजपा की हार होना निश्चित: कुशल जेठी ने कहा की हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा की हार निश्चित है और इसी से घबराकर भाजपा चुनाव को आगे-आगे बढ़ा रही है ताकि माहौल बनाया जा सके, लेकिन आज हिमाचल की जनता प्रदेश में सत्ता बदलने के लिए तैयार है. जेठी ने कहा कि चाहे पीएम मोदी आए चाहे कोई और लेकिन भाजपा का प्रदेश की सत्ता से जाना तय (Kushal Jethi on BJP) है.

सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही भाजपा: जेठी ने कहा कि पीएम मोदी हिमाचल दौरे पर आ रहे हैं. भाजपा जनता की मेहनत की कमाई को खर्च कर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है. जेठी ने कहा कि हिमाचल में जब-जब भी पीएम मोदी के दौरे हुए है तब-तब प्रदेश की जनता को सिर्फ झुनझुना मिला है.

घोटालों से भरा भाजपा सरकार का कार्यकाल: जेठी ने कहा कि पांच साल में सिर्फ भाजपा सरकार घोटाले करती आई है. चाहे पीपीई किट की बात हो, बेबी केयर किट की बात हो या फिर सोलन में भाजपा पार्टी की बात हो भाजपा ने सिर्फ घोटाले करने में विकास किया है. जेठी ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी सोलन दौरे पर आने वाले हैं, ऐसे में उनसे इन सब भ्रष्टाचार मामले को लेकर सवाल किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में लोगों को नहीं रहा विश्वास: CM जयराम ठाकुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.