ETV Bharat / city

सोलन: नदी में गिरी निजी बस, चालक समेत 4 लोगों की मौत

author img

By

Published : Mar 26, 2022, 11:20 AM IST

Updated : Mar 26, 2022, 5:41 PM IST

कंडाघाट से चायल की ओर जा रही निजी बस अनियंत्रित होकर नदी (bus falls into a river in solan) में जा गिरी. हादसे में चालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई है. राहत और बचाव कार्य जारी है. बता दें कि हिमाचल प्रदेश में हर रोज औसतन तीन लोग सड़क हादसों में जान गंवाते हैं. तीन साल में राज्य में 3174 लोगों ने सड़क हादसों (3174 people died in road accident) में जान गंवा दी है.

road accident in solan
नदी में गिरी निजी बस

सोलन: हिमाचल प्रदेश के सोलन के साधुपुल में दर्दनाक हादसा (road accident in solan) पेश आया है. कंडाघाट से चायल की ओर जा रही निजी बस अनियंत्रित होकर नदी (bus falls into a river in solan) में जा गिरी. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि 3 लोगों के घायल होने की खबर है. घायलों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है.

घटना की सूचना पर पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. तहसीलदार कंडाघाट भी घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे. वहीं, सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल (himachal health minister on accident) ने घटना पर दुख जताया है और पीड़ित के परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है. गंभीर रूप से घायल शख्स को आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है. स्वास्थ्य मंत्री ने शिमला आईजीएमसी अस्पताल प्रशासन को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं.

वीडियो

मृतकों की पहचान, बस चालक अनीश (27 वर्ष), गांव रुड़ा, तुंदल-कंडाघाट, लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता (68 वर्ष), ग्राम सिरिंनगर कंडाघाट निवासी और कुनाल शर्मा (30 वर्ष), वाकनाघाट, सोलन के तौर पर हुई है. वहीं, घायल रामा शंकर (42 वर्ष), बिहार राज्य निवासी, संदीप (33 वर्ष) ग्राम थाना बडोह और रीना (19 वर्ष) ममलीग, सोलन निवासी के तौर पर हुई है.

bus falls into a river in solan himachal pradesh
नदी में गिरी निजी बस

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे (road accident in himachal ) थमने का नाम नहीं ले रहे. तीन साल में राज्य में 3174 लोगों ने सड़क हादसों (3174 people died in road accident) में जान गंवा दी है. बजट सेशन (himachal assembly budget session) के दौरान ये जानकारी सामने आई है. दुर्घटनाएं रोकने के लिए सरकार ने पुलिस व परिवहन विभाग के माध्यम से जरूरी कदम उठाए हैं. प्रदेश में विगत तीन साल में 4079 ब्लैक स्पॉट चिह्नित किए गए हैं. इसमें 74 ब्लैक, 1320 संवेदनशील और 2685 संभावित ब्लैक स्पॉट शामिल हैं.

bus falls into a river in solan
नदी में गिरी निजी बस

हिमाचल प्रदेश में हर रोज औसतन तीन लोग सड़क हादसों में जान गंवाते हैं. एक (road accident in himachal) अनुमान के अनुसार हिमाचल में मार्च 2020 से जनवरी 2021 के बीच कोविड से हुई मौतों और सड़क हादसों में जान गंवाने वालों में आंकड़ों के लिहाज से कोई अधिक फर्क नहीं है. कुछ जिलों में कोविड से अधिक मौत सड़क हादसों में हुई है.

ये भी पढ़ें: ROAD ACCIDENT IN HIMACHAL: तीन साल में सड़क हादसों में 3174 लोगों ने गंवाई जान


Last Updated : Mar 26, 2022, 5:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.