ETV Bharat / city

सोलन के शमलेच में ट्रक के नीचे आई BIKE, 1 युवक की मौत एक घायल

जिला सोलन में शहर के (accident in solan) नजदीक शमलेच में सोमवार को शाम के समय एक दर्दनाक हादसा पेश आया. दो बाइक सवार सेब से लदे ट्रक के नीचे आ गए. जिसमें एक की मौके पर ही मृत्यु हो गई. बाइक पर 2 लोग सवार थे. जिसमें एक की मौके पर ही मृत्यु हो गई और दूसरे को घायल अवस्था में जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी हालत गंभीर होने के चलते उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया है.

accident in solan
सोलन में सड़क हादसा.
author img

By

Published : Jul 11, 2022, 8:29 PM IST

सोलन: शहर के नजदीक शमलेच में सोमवार को शाम के समय एक दर्दनाक हादसा पेश आया. दो बाइक सवार सेब से लदे ट्रक के नीचे आ गए. जिसमें एक की मौके पर ही मृत्यु हो गई. जानकारी के अनुसार बाइक सवार कार को ओवरटेक कर रहा थे. कार से टकराकर बाइक सवार का बाइक ट्रक के नीचे घुस गया. बाइक पर 2 लोग सवार थे. जिसमें एक की मौके पर ही मृत्यु हो गई और दूसरे को घायल अवस्था में जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी हालत गंभीर होने के चलते उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया है.

गाड़ी नंबर एचपी 20 जे 1025 ढली से बनारस के लिए सेब लेकर जा रही थी. गाड़ी के चालक मौके पर मौजूद हैं उन्होंने सारी घटना पुलिस को बताई. पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई कर रही है. बाइक ट्रक के बिल्कुल नीचे बीच में फांसी गई. जिसके चलते बाइक नंबर देखा नहीं जा रहा है. दोनों लड़के संगड़ाह जिला सिरमौर के बताए जा रहे हैं.

एएसपी सोलन अशोक वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक की पहचान जयपाल सपुत्र कलम सिंह निवासी गांव गनोग पोस्ट ऑफिस बरग संगड़ाह सिरमौर के रूप में हुई है. उन्होंने कहा कि मौके पर मौजूद लड़के की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. वहीं, दूसरे लड़के जिसका नाम विनोद है उसे जिला अस्पताल से रेफर कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि आए दिन बाइक सवारों के साथ ऐसे हादसे होते रहे हैं. बाइक सवार लड़के गाड़ी धीरे चलाएं. ओवरटेक ना करें जगह मिलने पर ही पास लें और अपनी जिंदगी को सुरक्षित रखें.

वीडियो.

वहीं, ट्रक चालक करण जो जिला (road accident in solan) ऊना के रहने वाला है ने जानकारी देते हुए बताया कि वह अपनी लाइन में चल रहा था. उनके पीछे गाड़ियों की लंबी लाइन भी लगी हुई थी. ऐसे में एक बाइक सवार पीछे से आया और ओवरटेक करने लगा. जिसके चलते उसकी गाड़ी के साथ टक्कर हुई. जिस कारण वह ट्रक के नीचे आ गया. उन्होंने ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन टायर के नीचे आने की वजह से एक युवक की मौत हो चुकी थी.

ये भी पढे़ं- करसोग के पूर्व विधायक मस्तराम ने सुंदरनगर के निजी होटल में लगाया फंदा

सोलन: शहर के नजदीक शमलेच में सोमवार को शाम के समय एक दर्दनाक हादसा पेश आया. दो बाइक सवार सेब से लदे ट्रक के नीचे आ गए. जिसमें एक की मौके पर ही मृत्यु हो गई. जानकारी के अनुसार बाइक सवार कार को ओवरटेक कर रहा थे. कार से टकराकर बाइक सवार का बाइक ट्रक के नीचे घुस गया. बाइक पर 2 लोग सवार थे. जिसमें एक की मौके पर ही मृत्यु हो गई और दूसरे को घायल अवस्था में जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी हालत गंभीर होने के चलते उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया है.

गाड़ी नंबर एचपी 20 जे 1025 ढली से बनारस के लिए सेब लेकर जा रही थी. गाड़ी के चालक मौके पर मौजूद हैं उन्होंने सारी घटना पुलिस को बताई. पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई कर रही है. बाइक ट्रक के बिल्कुल नीचे बीच में फांसी गई. जिसके चलते बाइक नंबर देखा नहीं जा रहा है. दोनों लड़के संगड़ाह जिला सिरमौर के बताए जा रहे हैं.

एएसपी सोलन अशोक वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक की पहचान जयपाल सपुत्र कलम सिंह निवासी गांव गनोग पोस्ट ऑफिस बरग संगड़ाह सिरमौर के रूप में हुई है. उन्होंने कहा कि मौके पर मौजूद लड़के की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. वहीं, दूसरे लड़के जिसका नाम विनोद है उसे जिला अस्पताल से रेफर कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि आए दिन बाइक सवारों के साथ ऐसे हादसे होते रहे हैं. बाइक सवार लड़के गाड़ी धीरे चलाएं. ओवरटेक ना करें जगह मिलने पर ही पास लें और अपनी जिंदगी को सुरक्षित रखें.

वीडियो.

वहीं, ट्रक चालक करण जो जिला (road accident in solan) ऊना के रहने वाला है ने जानकारी देते हुए बताया कि वह अपनी लाइन में चल रहा था. उनके पीछे गाड़ियों की लंबी लाइन भी लगी हुई थी. ऐसे में एक बाइक सवार पीछे से आया और ओवरटेक करने लगा. जिसके चलते उसकी गाड़ी के साथ टक्कर हुई. जिस कारण वह ट्रक के नीचे आ गया. उन्होंने ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन टायर के नीचे आने की वजह से एक युवक की मौत हो चुकी थी.

ये भी पढे़ं- करसोग के पूर्व विधायक मस्तराम ने सुंदरनगर के निजी होटल में लगाया फंदा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.