ETV Bharat / city

बद्दी में 53 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव, परिवार के 7 सदस्यों को किया होम क्वारंटाइन

author img

By

Published : May 22, 2020, 5:15 PM IST

पंचकूला में ऑल केमिस्ट से इलाज करवा रही बद्दी की रहने वाली 53 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जिला प्रशासन नालागढ़ ने महिला के घर के आसपास के क्षेत्र को सील कर दिया है और फायर विभाग ने इलाके को सेनिटाइज करने काम शुरू कर दिया है.

Industry Sector Baddi
उद्योग क्षेत्र बद्दी

सोलन: प्रदेश में हर दिन के साथ कोरोना वायरस से संक्रमितों का नया रिकॉर्ड बनता जा रहा है. गुरूवार को कोरोना वायरस के 42 मामले सामने आए थे. वहीं, अब पंचकूला ऑल केमिस्ट से इलाज करवा रही बद्दी की रहने वाली 53 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.

मिली जानकारी के अनुसार प्रशासन को सूचना मिली की सोलन के दून उपमंडल की ग्राम पंचायत मंघाला की 53 वर्षीय महिला का ऑल केमिस्ट अस्पताल पंचकूला में रसौली का ऑपरेशन हुआ था. इस दौरान इनमे कोरोना के लक्षण दिखे थे. जांच में इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

वीडियो

जिला प्रशासन नालागढ़ ने महिला के घर के आसपास के क्षेत्र को सील कर दिया है और दमकल विभाग पूरे इलाके को सेनिटाइज कर रहा है. महिला के संपर्क में आए उसके परिवार के 7 सदस्यों को जिसमें 2 बच्चे भी शामिल हैं उन्हें होम क्वारंटाइन किया जा रहा है.

हेल्थ विभाग सभी के ब्लड सैंपल ले रहा है. एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देशटा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग पंचकूला द्वारा उन्हें सूचना मिली कि मंघाला पंचायत की रहने वाली 53 वर्षीय महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. प्रशासन ने एहतियात के तौर पर पूरे एरिया को सील कर दिया है और री सैंपलिंग की जा रही है और स्वास्थ्य विभाग से परामर्श लेकर महिला को शिफ्ट किया जाएगा. हमीरपुर में शुक्रवार को भी कोरोना के 12 नए मामले आए हैं. हिमाचल में अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 165 पहुंच गई है, जिनमें 103 सक्रिय हैं और 55 स्वस्थ हो चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.