ETV Bharat / city

सरकार के खिलाफ युवा कांग्रेस और NSUI का प्रदर्शन, सद्बुद्धि यज्ञ का किया आयोजन

author img

By

Published : Jul 4, 2021, 1:47 PM IST

कॉलेजों में ऑफलाइन परीक्षाएं करवाने के विरोध में लगातार 6 दिनों से युवा कांग्रेस और NSUI अनशन पर बैठी है. युवा कांग्रेस का आरोप है कि सरकार ने पूरे साल ऑनलाइन पढ़ाई करवाई और अब परीक्षाएं ऑफलाइन करवा कर छात्रों की जान को खतरे में डाल रही है.

युवा कांग्रेस का प्रदर्शन
युवा कांग्रेस का प्रदर्शन

शिमला: कॉलेजों में परीक्षाएं करवाने के विरोध में पिछले 6 दिनों से युवा कांग्रेस और एनएसयूआई अनशन पर बैठी है. सरकार और प्रशासन की ओर से कोई सुध न लेने पर रविवार को प्रदेश भर में युवा कांग्रेस और एनएसयूआई की ओर से सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया. शिमला में भी उपायुक्त कार्यालय के बाहर सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया. जहां पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई और हवन में आहुति डालकर बीजेपी सरकार की सद्बुद्धि की कामना की गई. यही नहीं युवा कांग्रेस ने परीक्षाएं को ऑनलाइन ना करवाने पर सचिवालय के घेराव की चेतावनी भी दी है.

सरकार पर वार

युवा कांग्रेस का आरोप है कि सरकार ने पूरे साल ऑनलाइन पढ़ाई करवाई और अब परीक्षाएं ऑफलाइन करवा कर छात्रों की जान को खतरे में डाल रही है. यह परीक्षाएं भी ऑनलाइन ही की जानी चाहिए थी. युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी ने कहा कि परीक्षाओं को ऑनलाइन करवाने को लेकर प्रदेश भर में युवा कांग्रेस एनएसयूआई के साथ मिलकर आंदोलनरत हैं और 6 दिनों से अनशन पर बैठी है. सरकार ऑफलाइन परीक्षा करवाकर छात्रों की जान खतरे में डाल रही है. सरकार की सद्बुद्धि के लिए प्रदेश भर में यज्ञ का आयोजन किया गया. सरकार अपना फैसला नहीं बदलती है तो सचिवालय का घेराव करने से भी युवा कांग्रेस पीछे नहीं हटेगी.

वीडियो

NSUI ने लगाए आरोप

एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष छतर सिंह का कहना है कि 6 दिन से अनशन पर बैठे हैं, लेकिन सरकार की ओर से कोई भी अधिकारी उनका हालचाल जानने तक नहीं पहुंचा. सरकार ने छात्रों को वैक्सीन नहीं लगाई और अभी कोरोना का खतरा कम नहीं हुआ है. परीक्षा करवाकर छात्रों की जान खतरे में डाली जा रही है.

ये भी पढ़ें: सेब कार्टन के दाम बढ़ाने पर सरकार पर कांग्रेस का निशाना, उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.