ETV Bharat / city

रामपुर: मई के महीने में निरथ बाईपास से दौड़ेंगे वाहन, पूरा होने वाला है काम : अधिशासी अभियंता

author img

By

Published : Mar 16, 2022, 7:56 PM IST

निरथ में एनएच पांच को बाईपास बनाने का कार्य लगातार जारी है. इस दौरान अधिशासी अभियंता केएल सुमन ने बताया कि आए दिन इस एनएच के निर्माण कार्य में ब्लास्टिंग भी की जा रही है. जिसका समय सुबह 6 से 7 और शाम को भी 6 से 7 के करीब रखा गया है. इस दौरान एनएच पांच वाहनों की आवाजाही के लिए पूरी तरह से बाधित रहता है. उन्होंने बताया कि यह कार्य अभी कुछ दिन लगातार जारी रहेगा. ऐसे में लोग अपनी यात्रा समय रहते कर लें, ताकि लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.

NH five in Nirath rampur
केएल सुमन, अधिशासी अभियांता

रामपुर: निरथ में एनएच पांच को बाईपास बनाने का कार्य लगातार जारी है. निरथ में 210 मेगावाट का हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट बनने जा रहा है. जिस कारण इसे बाईपास किया जा रहा है. एनएच पांच को बाईपास बनाने का कार्य बीती साल से शुरू कर दिया गया था जो अब पूर्ण होने वाला है.

जानकारी देते हुए अधिशासी अभियांता एनएच पांच रामपुर केएल सुमन ने बताया कि नए एनएच को बनाने के प्रयास लगातार जारी हैं. इसको पूर्ण करने का कार्य अप्रैल महीने के अंतिम तक किया जाएगा. जिसको लेकर इस नए मार्ग से वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी जाएगी.

अधिशासी अभियांता केएल सुमन ने बताया कि आधुनिक तकनीकी से सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इसमें डेढ़ किलोमीटर कुल सड़क है. जिसमें 200 मीटर फोरलेन स्थापित है और 22 मीटर छोटी सड़क है. उन्होंने बताया कि इस सड़क मार्ग को 75 मीटर काट कर नीचे लाया गया है.

इसे सुरक्षित बनाने के लिए रॉक वोल्ट, वायर मेश, शॉर्ट क्रिट का प्रयोग किया जा रहा है. ऐसे में आने वाले समय में इससे लोगों को लाभ मिलेगा. उन्होंने बताया कि इस पर कार्य आधुनिक तकनीकी के माध्यम से लगातार जारी है और विभाग द्वारा इसे जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है.

इस दौरान अधिशासी अभियंता केएल सुमन ने बताया कि आए दिन इस एनएच के निर्माण कार्य में ब्लास्टिंग भी की जा रही है. जिसका समय सुबह 6 से 7 और शाम को भी 6 से 7 के करीब रखा गया है. इस दौरान एनएच पांच वाहनों की आवाजाही के लिए पूरी तरह से बाधित रहता है.

उन्होंने बताया कि यह कार्य अभी कुछ दिन लगातार जारी रहेगा. ऐसे में लोग अपनी यात्रा समय रहते कर लें, ताकि लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े. उन्होंने बताया कि इस समय यह मार्ग पूरी तरह से बाधित रहता है. ऐसे में यहां पर वाहनों की आवाजाही एक से डेढ़ घंटे के बीच में नहीं हो पाती है.

ये भी पढ़ें- IMD Alert: देश के मध्य-पश्चिमी भागों में लू की चेतावनी, बढ़ेगा तापमान, इन क्षेत्रों में बारिश की संभावना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.