ETV Bharat / city

Weather Update of Himachal: देश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना, जानें हिमाचल का हाल

author img

By

Published : May 25, 2022, 8:06 AM IST

देश के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में सोमवार को मौसम की पहली मध्यम तीव्रता वाली आंधी के प्रभाव के चलते भारी बारिश हुई जिससे भीषण गर्मी से कुछ राहत मिली. स्काईमेट वेदर के अनुसार एक और पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी अफगानिस्तान और आसपास के क्षेत्रों पर बना हुआ है. शिमला मौसम विभाग के निदेश सुरेंद्र पॉल ने कहा कि 26 मई तक हिमाचल में बारिश होने की उम्मीद है.

Weather Update of Himachal
हिमाचल में मौसम का पुर्वानुमान.

शिमला: मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के तापमान में दिन और रात में धीरे-धीरे वृद्धि होगी. वहीं, मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर अरब सागर, गुजरात के उत्तरी भागों, दक्षिण-पश्चिम और बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों के साथ-साथ अंडमान सागर के ऊपर मध्यम से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है. इन क्षेत्रों में हवा की गति 40 से 50 किमी प्रति घंटे के बीच हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, केरल और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.

शिमला मौसम विभाग के निदेश सुरेंद्र पॉल (Shimla meteorological department director Surendra Paul) ने कहा कि 26 मई तक हिमाचल में बारिश होने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि इस दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में बिजली गिरने, ओलावृष्टि और तेज हवाएं चलने की संभावना है. उन्होंने कहा कि मानसून अभी तक अच्छा चला है. ऐसे में प्रदेश में भी मानसून समय से पहले आने की संभावना है. उन्होंने कहा कि 15 जून के पहले हिमाचल प्रदेश में मानसून (Monsoon in Himachal Pradesh) आ सकता है.

हिमाचल वेदर अपडेट. (वीडियो)
जिलाअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
शिमला29°C16°C
सोलन34°C19°C
हमीरपुर35°C19°C
मंडी37°C18°C
बिलासपुर36°C21°C
ऊना42°C21°C
कांगड़ा32°C14°C
सिरमौर36°C24°C
कुल्लू30°C13°C
चंबा35°C16°C
किन्नौर18°C7°C
लाहौल-स्पीति14°C0°C

वहीं, अगर न्यूनतम और अधिकतम तापमान (weather forecast of himachal) की बात करें तो सबसे कम तापमान लाहौल-स्पीति में 0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, प्रदेश में सबसे अधिक तापमान ऊना जिले में 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके अलावा मंडी और बिलासपुर जिले में अधिकतम तापमान 37 और 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें: आंधी, बारिश ने भीषण गर्मी से पश्चिमोत्तर भारत को राहत दिलाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.