ETV Bharat / city

Weather Update of Himachal: उत्तर भारत में बढ़ी ठंड, जानें हिमाचल का हाल

author img

By

Published : Jan 1, 2022, 7:32 AM IST

Updated : Jan 1, 2022, 8:31 AM IST

अगले 24 घंटों के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. असम और अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश की संभावना है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम (weather update himachal) बदलने वाला है. प्रदेश में आज बारिश और बर्फबारी (snowfall in himachal) होने की संभावना है. प्रदेश के मध्य और उच्च पर्वतीय जिलों में एक से चार जनवरी तक बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है.

weather update
मौसम अपडेट

शिमला: Weather Update of Himachal: उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप जारी है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और बारिश की वजह से मैदानी इलाकों में पारा गिर रहा है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण चार जनवरी से न्यूनतम तापमान बढ़ने का अनुमान है. आज तमिलनाडु के तटीय क्षेत्रों और आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.

अगले 24 घंटों के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. असम और अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश की संभावना है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम (weather update himachal) बदलने वाला है. प्रदेश में आज बारिश और बर्फबारी (snowfall in himachal) होने की संभावना है. प्रदेश के मध्य और उच्च पर्वतीय जिलों में एक से चार जनवरी तक बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है.

वीडियो
जिलाअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
शिमला12°C2°C
सोलन19°C2°C
हमीरपुर20°C3°C
मंडी19°C1°C
बिलासपुर21°C3°C
ऊना22°C2°C
कांगड़ा19°C3°C
सिरमौर18°C9°C
कुल्लू18°C2°C
चंबा18°C1°C
किन्नौर7°C-2°C
लाहौल-स्पीति3°C-7°C

वहीं, अगर न्यूनतम और अधिकतम तापमान की बात करें तो सबसे कम तापमान लाहौल स्पीति में माइनस 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, प्रदेश में सबसे अधिक तामपान ऊना जिले में 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके अलावा बिलासपुर में अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें: पर्यटकों से खचाखच भरे रिज मैदान को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने ओमीक्रोन की आड़ में खाली कराया रिज मैदान

Last Updated : Jan 1, 2022, 8:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.