ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश में करवट बदलेगा मौसम, शिमला में बर्फबारी और बारिश की संभावना

author img

By

Published : Dec 14, 2021, 7:12 PM IST

Snowfall in Himachal
हिमाचल में बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर बर्फबारी का (Snowfall in shimla) दौर शुरू होने वाला है. मौसम विभाग ने प्रदेश में तीन दिन बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई है. प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 15 से 17 दिसंबर तक बारिश-बर्फबारी (Snowfall in Himachal) और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में 16 और 17 दिसंबर को बारिश-बर्फबारी हो सकती है.

शिमला: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर बर्फबारी का दौर (Snowfall in shimla) शुरू होने वाला है. मौसम विभाग ने प्रदेश में तीन दिन बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई है. प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 15 से 17 दिसंबर तक बारिश-बर्फबारी और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में 16 और 17 दिसंबर को बारिश-बर्फबारी हो (Snowfall in Himachal) सकती है.

इस दौरान मैदानी भागों में मौसम साफ रहेगा. वहीं, शिमला शहर में भी (Snowfall Prediction in Himachal) बर्फबारी हो सकती है. मंगलवार को प्रदेश के कई हिस्सों में आसमान में बादल छाए रहे. जिससे तापमान में भी (Weather update Himachal) गिरावट आई है. न्यूनतम तापमान में कमी आने से प्रदेश सुबह और शाम के समय शीतलहर की चपेट में आ गया है.

वीडियो.

मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल (weather department Himachal) ने कहा कि प्रदेश में आगमी तीन दिन प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की आशंका है. जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश हो सकती है. उन्होंने कहा कि शिमला शहर के आसपास भी बर्फबारी (Rainfall in Himachal) की आशंका है.

वहीं, मंगलवार को (Temperature in Shimla) केलांग में न्यूनतम तापमान माइनस 4.6, कल्पा माइनस 4.0, मनाली माइनस 0.4, कुफरी 2.1, शिमला 2.7, भुंतर 1.8, सुंदरनगर 2.8, चंबा 5.5, धर्मशाला 4.2, ऊना 6.6, नाहन 11.1, पालमपुर 4.0, सोलन 1.2, कांगड़ा 5.8, मंडी 4.2, बिलासपुर 6.0, हमीरपुर 5.2, डलहौजी 1.9, जुब्बड़हट्टी 4.5 और पांवटा साहिब में 5.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें: himachal winter session 2021: विपक्ष के वॉकआउट पर सुरेश भारद्वाज की प्रतिक्रिया, बोले- मुद्दों पर चर्चा नहीं करना चाहती कांग्रेस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.