ETV Bharat / city

PM मोदी की रैली में भीड़ देखकर कांग्रेस के उड़ेंगे होश: सुरेश भारद्वाज

author img

By

Published : Sep 23, 2022, 6:21 PM IST

शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज.
शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज.

शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज (Urban Development Minister Suresh Bhardwaj) ने कांग्रेस नेताओं के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता से घबराकर आज देश और प्रदेश के कांग्रेसी नेता बौखला चुके हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को प्रधानमंत्री के हिमाचल आने से भी आपत्ति हो रही है. मंत्री ने कहा कांग्रेस बताए कि पूर्व यूपीए सरकार ने हिमाचल को आज तक क्या दिया? उन्होंने कहा कि मंडी में होने वाली PM मोदी की रैली की भीड़ देखकर कांग्रेस के होश उड़ जाएंगे. पढ़ें पूरी खबर...

शिमला: कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज (Urban Development Minister Suresh Bhardwaj) ने कांग्रेस नेताओं के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता से घबराकर आज देश और प्रदेश के कांग्रेसी नेता बौखला चुके हैं. कांग्रेस के नेताओं को प्रधानमंत्री के हिमाचल आने से भी आपत्ति हो रही है. मंत्री ने कहा राजीव शुक्ला बताएं कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह हिमाचल से क्यों दूर रहते थे. यूपीए सरकार ने कभी भी हिमाचल के हितों की रक्षा नहीं की, जो कांग्रेस नेता दिल्ली में बैठकर बयानबाजी कर रहे हैं. वे बताएं कि मनमोहन सरकार ने हिमाचल को क्या दिया?

सुरेश भारद्वाज ने कहा कि यूपीए सरकार (Suresh Bhardwaj on Congress) ने हिमाचल को मिलने वाला विशेष आर्थिक पैकेज बंद किया. आज जब पीएम मोदी हिमाचल को करोड़ों की सौगातें दे रहे हैं, तो कांग्रेस नेता उसका भी विरोध कर रहे हैं, जो निंदनीय है. देश में 2014 में जब मोदी सरकार बनी, तब से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल को दिल खोल कर मदद की. वर्ष 2014 में 9,519 करोड़, 2015 में 12,975 करोड़, 2016 में 16,766 करोड़, 2017 में 17,486 करोड़ की सहायता हिमाचल को दी.

शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज.

2018 से 2022 तक केंद्र की मोदी सरकार ने हिमाचल को विभिन्न केंद्रीय प्रायोजित योजनाओं और विकास कार्यों के लिए 1 लाख 9 हजार 618 करोड़ की राशि दी जा चुकी है. शहरी विकास मंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने हमेशा हिमाचल को विकास की दृष्टि से देखा. सुरेश भारद्वाज ने राजीव शुक्ला से पूछा कि जब देश में यूपीए की सरकार थी तो क्या कभी प्रधानमंत्री ने सरकार का कार्यकाल पूरा होने पर हिमाचल के दर्शन किए? उन्होंने कहा कि मंडी के पड्डल मैदान में होने वाली रैली (PM Modi rally in Mandi) और लाखों की भीड़ देख कांग्रेस नेताओं के होश फिर से उड़ जाएंगे.

मंत्री ने कहा कि बिलासपुर में एम्स, नालागढ़ में मेडिकल डिवाइस पार्क, ऊना में बल्क ड्रग पार्क समेत ऐसे कई प्रोजेक्ट्स केंद्र सरकार ने दिए जिसे कांग्रेस वाले कभी कल्पना भी नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी और प्रदेश की जयराम सरकार ने हिमाचल में विकास की रफ्तार में तेजी लाने में कोई कमी नहीं छोड़ी. इसीलिए हिमाचल की जनता ने तय कर लिया है कि रिवाज बदलते हुए फिर भाजपा की सरकार को लाना है.

ये भी पढ़ें: कांग्रेसियों की हिम्मत नहीं कि अपने नाम से वोट मांगे, वीरभद्र सिंह की तस्वीर का है सहारा : जयराम ठाकुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.