शिमला: राजधानी शिमला में जर्जर हो चुकी दुकानों को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट (smart city project in shimla) के तहत रेनोवेट कर नए फैब्रिकेटेड स्ट्रक्चर में तैयार किया जा रहा है. शहर में 467 दुकानों का निर्माण किया जा रहा है जिसमें 182 दुकानों का काम शुरू कर दिया हैं. रेनोवेट हो चुकीं 61 नई दुकानों को बना कर दुकानदारों को सौंप दिया है. बुधवार को सब्जी मंडी में 6 दुकानों का शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने लोकार्पण कर व्यापारियों को सौंपा.
शहरी मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि शिमला शहर को सुन्दर एवं स्मार्ट बनाने के लिए शिमला स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत विभिन्न विकासात्मक कार्यों को गति प्रदान की जा रही है. उन्होंने बताया कि मिशन के तहत शिमला शहर में 467 नई दुकानों का निर्माण किया जाएगा, जिसमें से 182 दुकानों के टेंडर अलॉट किए जा चुके हैं और 61 नवनिर्मित दुकानें बनाकर दुकानदारों को सौंप दी गई हैं. लोअर बाजार तथा सब्जी मंडी में अधिकांश नई दुकानों का निर्माण कार्य पूर्ण कर दुकानदारों सौंप दी गई है और राम बाजार में नई दुकानों का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि शिमला एक पुराना शहर है और इसे सुंदर और स्मार्ट बनाने के लिए मिशन के अंतर्गत अनेक कार्य किए जा रहे हैं, जिसमें शिमला शहर के सर्कुलर रोड को चौड़ा किया जा रहा है, ताकि जाम लगने की समस्या का समाधान किया जा सके. पैदल चलने वाले लोगों के लिए स्मार्ट पाथ-वे का निर्माण किया जा रहा है. इसके अतिरिक्त ओवर रोड ब्रिज, कैफे, कमर्शियल कॉम्प्लेक्स, एलीवेटर के निर्माण कार्य को भी गति प्रदान की जा रही है. जिससे आम जनमानस के साथ-साथ पर्यटकों को भी इन सुविधाओं का लाभ मिल सके.
ये भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव की तैयारी में बीजेपी, सुरेश कश्यप बोले- आम आदमी पार्टी से कोई खतरा नहीं