ETV Bharat / city

नगर परिषद हमीरपुर के नुमाइंदों ने सरकारी कार्यक्रमों का किया बहिष्कार,पढ़ें बड़ी खबरें

author img

By

Published : Aug 18, 2022, 8:54 AM IST

mid day meal scheme के तहत 3711.10 लाख रुपए का बजट वितरित किया गया है.शिक्षा विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री पोषण (मिड-डे मील) योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए यह बजट उप-निदेशकों के माध्यम से प्रदेश के सभी खंडों/विद्यालयों को distributed to schools वितरित किया गया है.

TOP TEN NEWS OF HIMACHAL PRADESH
TOP TEN NEWS OF HIMACHAL PRADESH

नगर परिषद हमीरपुर के नुमाइंदों ने सरकारी कार्यक्रमों का किया बहिष्कार

City Council Hamirpur, नगर परिषद हमीरपुर में सरकारी कार्यक्रम में शहर के प्रथम नागरिक को कुर्सी न मिलने से शहर के नुमाइंदे नाराज हैं. ऐसे में नप प्रतिनिधियों ने प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए जिला प्रशासन के सरकारी कार्यक्रमों का बहिष्कार कर दिया है.

mid day meal scheme, 3711.10 लाख रुपए जारी, इस दिन हुई थी शुरुआत

mid day meal scheme के तहत 3711.10 लाख रुपए का बजट वितरित किया गया है.शिक्षा विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री पोषण (मिड-डे मील) योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए यह बजट उप-निदेशकों के माध्यम से प्रदेश के सभी खंडों/विद्यालयों को distributed to schools वितरित किया गया है.

हिमाचल में बारिश से अभी नहीं मिलेगी राहत, कल तक मौसम रहेगा खराब

Himachal Weather Update, देश के ज्यादातर हिस्सों में मानसून की बारिश जारी है. बीते दिनों कई राज्यों में जमकर बारिश हुई, जबकि आज भी कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी रहेगा. वहीं, पहाड़ी राज्य हिमाचल की बात की जाए तो प्रदेश में आज भी बरसात होगी. मौसम विभाग के मुताबिक कल तक मौसम खराब रहेगा.

पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, जानिए क्या है आपके शहर में भाव

महंगाई की मार झेल रही आम जनता के लिए आज भी राहत भरी खबर है. आज तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol-Diesel Rates) जारी कर दिए हैं. आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव (Petrol Diesel Price Today) नहीं हुआ है.

रचना गुप्ता को हिमाचल लोक सेवा आयोग की कमान, 6 साल होगा कार्यकाल

New Chairperson of HPPSC, हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन में अभी तक सदस्य के रूप में कार्यभार संभाल रही रचना गुप्ता को अब सरकार ने अध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा है. सरकार की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार रचना गुप्ता का कार्यकाल 6 साल का होगा.

पवन काजल और लखविंद्र राणा ने जेपी नड्डा से की मुलाकात, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कही ये बड़ी बात

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 में अभी भले ही वक्त है, लेकिन भाजपा विपक्षी दलों के दिग्गज नेताओं को अपने पाले में लाकर लगातार अपने किले को और मजबूत करने प्रयास में जुटी है. बुधवार को कांग्रेस के विधायक पवन काजल और लखविंद्र राणा दिल्ली में भाजपा में शामिल हो गए. भाजपा में शामिल होने पर दोनों नेताओं ने जेपी नड्डा से भी मुलाकात की.

पवन काजल और लखविंद्र राणा बीजेपी में शामिल, चुनाव से पहले हिमाचल कांग्रेस को बड़ा झटका

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के दो बड़े विधायक पवन काजल और लखविंद्र राणा बीजेपी में शामिल हो गए हैं. जानिए चुनाव से पहले आखिर दोनों विधायकों ने हाथ का साथ छोड़ बीजेपी का दामन थामने को क्यों मजबूर हुए हैं...

हिमाचल में केजरीवाल की शिक्षा गारंटी, मुफ्त और अच्छी शिक्षा के साथ किए 5 वादे

आम आदमी पार्टी ने हिमाचल में अपनी पहली गारंटी शिक्षा के क्षेत्र को लेकर दी है. आप की ओर से शिक्षा क्षेत्र की बेहतरी के लिए हिमाचल में हर बच्चे को निशुल्क और बेहतरीन शिक्षा का वादा किया गया है. इसके अलावा हिमाचल में आप की शिक्षा गारंटी में बेहतरीन स्कूलों के साथ टीचर्स के लिए भी घोषणाएं की गई हैं.

पुलिस भर्ती पेपर लीक मामला, हिमाचल हाईकोर्ट में आरोपी रंजीत की याचिका खारिज

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट (Himachal Pradesh High Court) ने पुलिस भर्ती प्रश्न पत्र लीक मामले (police recruitment paper leak case) में गिरफ्तार आरोपी रंजीत की याचिका को खारिज कर दिया है. बिहार के नालंदा निवासी रंजीत कुमार ने हाईकोर्ट के समक्ष अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी थी. इस मामले में सीआईडी की ओर से दर्ज की गई प्राथमिकी में पुलिस जांच के बाद आरोपी को 2 अगस्त को सीआईडी ने गिरफ्तार किया था. आरोपी ने इस गिरफ्तारी को अवैध ठहराते हुए उसके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को खारिज किए जाने की गुहार लगाई थी.

गोविंद सिंह ठाकुर बोले, 1 महीने में पूरा होगा सोलंग गांव में वैली ब्रिज का काम

जिला कुल्लू के सोलंग नाला में 1 माह के भीतर की वैली ब्रिज का कार्य पूरा कर दिया जाएगा, ताकि लोगों को आवागमन में आसानी हो सके. वहीं, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश जारी कर दिया गया है कि पुल निर्माण मामले में ठेकेदार के द्वारा जो लापरवाही बरती जा रही है. उस पर भी कार्रवाई की जाए. मनाली में पत्रकारों को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि मनाली विधानसभा क्षेत्र के सोलंग गांव में दो बच्चे ब्यास नदी में बह गए थे जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद घटना है.

ये भी पढ़ें: बाबा बढोलिया मंदिर के मंदिर को छूकर निकल रहा पानी, लेकिन नहीं आती कभी आंच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.